Loading election data...

बिग बॉस कंटेस्टेंट ऐजाज खान 24 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में,फेसबुक लाइव से नफरत फैलाना पड़ा महंगा

फेसबुक पर कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में गिरफ्तार अभिनेता ऐजाज खान(Ajaz khan) को रविवार को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया जिसने खान को 24 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. खान की वकील नाजनीन खत्री ने उनके लिए जमानत की मांग की थी, लेकिन अदालत ने उसे खारिज करते हुए कहा कि उनका अपराध जमानती नहीं है जिसके लिए उन पर आईपीसी की धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है

By Mohan Singh | April 19, 2020 11:04 AM

मुंबई : फेसबुक पर कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में गिरफ्तार अभिनेता ऐजाज खान(Ajaz khan) को रविवार को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया जिसने खान को 24 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. खान की वकील नाजनीन खत्री ने उनके लिए जमानत की मांग की थी, लेकिन अदालत ने उसे खारिज करते हुए कहा कि उनका अपराध जमानती नहीं है जिसके लिए उन पर आईपीसी की धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है

Also Read: Tablighi Jamaat : स्‍वरा भास्‍कर के ट्वीट पर बबीता फोगाट ने दिया जवाब- 135 करोड़ के हमारे राष्ट्र में…

क्या था मामला

15 अप्रैल बुधवार रात करीब 12:30 बजे एक्टर एजाज खान फेसबुक पर लाइव आए और उन्होंने कुछ ऐसा बोला था जिसे सुनकर हर कोई हैरान था.

एजाज ने अपने लाइव वीडियो में कहा था कि चीटी मर गयी.. मुसलमान जिम्मेदार..हाथी मर गया.. मुसलमान जिम्मेदार..दिल्‍ली में भूकंप आया सारे मुसलमान जमीन के नीचे घुसे और हिले तो भूकंप आ गया… यानी हर चीज के लिए मुसलमान जिम्‍मेदार है लेकिन ये साजिश कर कौन रहा है, कभी सोचा आप लोगों ने.

एजाज खान इतने पर भी नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि कोरोना से ध्यान हटाने के लिए इस मामले को सांप्रदायिकता से जोड़ा जा रहा है. वीडियो के अंत में एजाज ने कहा कि ऐसे लोग जो देश में ऐसा कर रहे हैं. उन्हें कोरोना हो जाए. इसके बाद तो ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया था. इसी पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को मुंबई पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया.

पहले भी हो चुके है गिरफ्तार

एक्टर एजाज खान का विवादो से पुराना नाता है ऐसा पहली बार नहीं कि खान को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया हो वो इससे पहले पिछले साल जुलाई 2019 में विवादस्पद टिक-टिक वीडियो शेयर कर के फस गए थे. उन्होंने झारखंड में हुई मोब लिचिंग की घटना को लेकर एक टिक टोक वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने मुंबई पुलिस का मजाक उड़ाया था लोगों की शिकायत के बाद तब उनको गिरफ्तार किया था.

Next Article

Exit mobile version