Lok Sabha Election 2024 : अभिनेता शेखर सुमन और राधिका खेड़ा ने थामा बीजेपी का दामन, I-N-D-I-A गठबंधन को लगा झटका

Lok Sabha Election 2024 : अभिनेता शेखर सुमन और राधिका खेड़ा बीजेपी में शामिल हो गये हैं. I-N-D-I-A गठबंधन को इससे जोरदार झटका लगा है.

By Amitabh Kumar | May 7, 2024 1:16 PM
an image

Lok Sabha Election 2024 : बिहार की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अभिनेता शेखर सुमन ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. लोकसभा चुनाव के बीच शेखर सुमन का बीजेपी में शामिल होना I-N-D-I-A गठबंधन के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि 2009 लोकसभा चुनाव में शेखर सुमन कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे. इस चुनाव में उन्होंने पटना साहिब से किस्मत आजमाया था लेकिन चुनाव हार गये थे. अभिनेता शेखर सुमन दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को बीजेपी में शामिल हुए. उन्हें पार्टी नेताओं ने सदस्यता दिलाई.

Read Also : Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के मनोज तिवारी सबसे अमीर उम्मीदवार, जानें कांग्रेस के कन्हैया कुमार के पास कितनी है संपत्ति

अभिनेता शेखर सुमन के अलावा कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा भी बीजेपी में शामिल हो गईं हैं. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका उस वक्त लगा था जब पिछले दिनों कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे.

बीजेपी में शामिल होने के बाद क्या बोले शेखर सुमन

बीजेपी में शामिल होने के बाद अभिनेता शेखर सुमन ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि कल तक मुझे नहीं पता था कि मैं आज यहां बैठा नजर आने वाला हूं, क्योंकि जीवन में बहुत सी चीजें जाने-अनजाने में होती हैं. उन्होंने कहा कि मैं यहां बहुत सकारात्मक सोच के साथ आया हूं. इसके लिए मैं भगवान का शुक्र करना चाहूंगा.

यह राम विरोधी, हिंदू विरोधी कांग्रेस: राधिका खेड़ा

बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस की पूर्व नेता राधिका खेड़ा ने कहा कि आज की कांग्रेस महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है, यह राम विरोधी, हिंदू विरोधी कांग्रेस है.

Exit mobile version