बैलों की जगह हल जोतती बेटियों का वीडियो वायरल, मदद के लिए आगे आये अभिनेता सोनू सूद, ट्रैक्टर किया गिफ्ट
Andhra Pradesh, Actor Sonu Sood , provides a tractor , two girls, viral video ploughing a farm कोरोना वायरस महामारी की वजह से पूरे देश में लगाये गये लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद मजदूरों और असहाय लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आये. उन्होंने अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके घर तक लौटने में सोनू ने मदद की और लोगों के दिलों में राज करने लगे. उन्होंने बसों, ट्रेन, प्लेन के जरिए अन्य राज्यों में फंसे लोगों को घर भिजवाया. अब सोनू सूद ने एक ऐसा काम कर दिखाया है जिसकी प्रशांसा उनके विरोधी भी करेंगे.
मुंबई : कोरोना वायरस महामारी की वजह से पूरे देश में लगाये गये लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद मजदूरों और असहाय लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आये. उन्होंने अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके घर तक लौटने में सोनू ने मदद की और लोगों के दिलों में राज करने लगे. उन्होंने बसों, ट्रेन, प्लेन के जरिए अन्य राज्यों में फंसे लोगों को घर भिजवाया. अब सोनू सूद ने एक ऐसा काम कर दिखाया है जिसकी प्रशांसा उनके विरोधी भी करेंगे.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरस हो रहा है. जिसमें गरीबी से तंगहाल एक किसान ने बैल नहीं होने की वजह से अपनी दो बेटियों से हल चलवा रहा है. वीडियो में बेटियां हल चला रही हैं और एक अन्य महिला पीछे-पीछे खाद या बीच डालते हुए चल रही है.
Thank you so much sir for all the encouraging words. Your kindness will inspire everyone to come forward and help the needy. Under your guidance millions will find a way to achieve their dreams. Keep inspiring sir. I look forward meeting you soon. 🙏🇮🇳 https://t.co/XruwFx1vy2
— sonu sood (@SonuSood) July 26, 2020
न्यूज एजेंसी के अनुसार वीडियो आंध्र प्रदेश का है. एक ट्विटर यूजर ने सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर दिया और लिखा, दुखद, आंध्र प्रदेश के चित्तौड़ में किसान अपनी बेटियों को हल जोतने को मजबूर हैं. क्योंकि उनके पास बैल किराए पर लेने के लिए पैसे नहीं हैं. कोरोनोवायरस महामारी के कारण उन्हें भारी नुकसान हुआ.
Andhra Pradesh: Actor Sonu Sood provides a tractor to the two girls who were seen in a viral video ploughing a farm in Chittoor with a yoke on their shoulders. https://t.co/6zdlVfud3c pic.twitter.com/GNd0tdkKIw
— ANI (@ANI) July 26, 2020
वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और लोग इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराकर आलोचना करने लगे. वीडियो अभिनेता सोनू सूद के पास भी पहुंचा. उन्होंने फौरन किसान की मदद के लिए हाथ बढ़ाया और ट्विटर पर वीडियो रिट्वीट करते हुए लिखा कि कल सुबह खेतों की जुताई करने के लिए उनके पास दो बैल होंगे. लड़कियों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने दें. किसान हमारे देश का गौरव हैं. उन्हें बचाएं. बाद में सोनू का मन बदल गया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह परिवार बैल की एक जोड़ी के लायक नहीं बल्कि वे एक ट्रैक्टर के लायक है. इसलिए आपको एक ट्रैक्टर भेज रहा हूं. सोनू के इस कदम की जमकर तारीफ हो रही है.
अब न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से खबर है कि सोनू ने किसान बेटियों को ट्रैक्टर गिफ्ट कर दिया है. ट्रैक्टर के साथ किसान बेटियों के चेहरे पर खुशी झलक रही है.
मालूम हो सोनू सूद ने कोरोना संक्रमण के दौर में कई मजदूरों और असहाय लोगों की मदद की है. अब खबर है कि सोनू सूद के सहयोग से स्पाइस-जेट किर्गिजस्तान से 1,500 से अधिक भारतीय छात्रों को लाएगी. स्पाइस-जेट ने कहा कि अभिनेता सोनू सूद के सहयोग से वह अगले दो माह में नौ उड़ानों से किर्गिजस्तान से 1,500 से अधिक भारतीय छात्रों को लाएगी.
Posted By – Arbind Kumar Mishra