Adani News : केन्या ने अदाणी ग्रुप के साथ कौन से अहम सौदे रद्द किए? राष्ट्रपति विलियम रूटो ने दी जानकारी
Adani News : केन्या ने अदाणी ग्रुप के साथ हवाई अड्डा और एनर्जी दो अहम समझौते रद्द कर दिए हैं. राष्ट्रपति विलियम रूटो ने की घोषणा.
Adani News : केन्या ने भारत के अदाणी ग्रुप के साथ दो अहम समझौते रद्द कर दिए हैं. करोड़ों डॉलर के हवाई अड्डा विस्तार और एनर्जी में किए गए सौदों को रद्द कर दिया गया है. केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो की ओर से यह जानकारी दी गई. उन्होंने कहा, ” एशिया के सबसे अमीर शख्स में से एक गौतम अदाणी के खिलाफ अमेरिका द्वारा रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं. इसके बाद अदाणी ग्रुप के साथ इन सौदों को रद्द करने का फैसला किया गया है.”
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, केन्या के राष्ट्रपति रूटो ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, ”यह निर्णय हमारी जांच एजेंसियों और साझेदार देशों द्वारा दी गई नई जानकारी के आधार पर लिया गया है.” हालांकि, उन्होंने अमेरिका का नाम नहीं लिया. अदाणी ग्रुप एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया में था. इसके तहत राजधानी नैरोबी में केन्या के मुख्य हवाई अड्डे का मॉडर्नाइजेशन किया जाना था. एक अतिरिक्त हवाई पट्टी और टर्मिनल का निर्माण किया जाना था. इसके बदले में ग्रुप 30 साल तक हवाई अड्डे का संचालन करने वाला था.
Read Also : Gautam Adani: राहुल गांधी पर बीजेपी का पलटवार, कहा- इनके आधे लोग जमानत पर बाहर
अदाणी ग्रुप के साथ इस सौदे के बाद केन्या में विरोध प्रदर्शन हुए थे. हवाई अड्डा कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी थी. कर्मचारियों का कहना था कि इससे काम करने की स्थिति खराब हो जाएगी. कुछ मामलों में नौकरियां भी चली जाएंगी. अदाणी ग्रुप को पूर्वी अफ्रीका के व्यापारिक केंद्र केन्या में बिजली ट्रांसमिशन लाइनें बनाने का सौदा भी मिला था. ऊर्जा मंत्री ओपियो वांडेई ने संसदीय समिति को बताया कि इस सौदे पर हस्ताक्षर करने में केन्या की ओर से कोई ‘रिश्वतखोरी’ और भ्रष्टाचार नहीं हुआ है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.