Adani Row: कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल का मोदी सरकार से सवाल, जेपीसी जांच के क्यों नहीं दिए गए आदेश?

Adani Row: कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम अदाणी मामले में चर्चा चाहते हैं, लेकिन केंद्र ऐसा नहीं चाहता है. उन्होंने कहा कि हमें इस मुद्दे को सामने रखने का एक भी मौका नहीं मिला.

By Samir Kumar | February 13, 2023 2:50 PM
an image

Adani Row: संसद के बजट सत्र के दौरान सोमवार को भी राज्यसभा में अदाणी मामले को लेकर विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया. इस बीच, एलओपी मल्लिकार्जुन खरगे के भाषण के कुछ अंश रिकॉर्ड से निकाले जाने को लेकर भी विपक्षी सदस्य भड़क गए और सभापति के आसन के पास पहुंच गए. इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को 13 मार्च तक स्थगित कर दिया गया. वहीं, कांग्रेस ने अदाणी मामले पर एक बार फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

कांग्रेस का सवाल, जेपीसी जांच के आदेश क्यों नहीं दिए गए?

कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम अदाणी मामले में चर्चा चाहते हैं, लेकिन केंद्र ऐसा नहीं चाहता है. उन्होंने कहा कि हमें इस मुद्दे को सामने रखने का एक भी मौका नहीं मिला. सवाल करते हुए शक्तिसिंह गोहिल ने कहा, जेपीसी जांच के आदेश क्यों नहीं दिए गए? उन्होंने कहा कि पीएम जिस तरह से संसद में बोलते हैं, उस तरह से उन्हें नहीं बोलना चाहिए. बताते चलें कि संसद के बजट सत्र के पहले चरण का आज आखिरी दिन था. सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत 13 मार्च को होगी.


अदाणी समूह के शेयरों में गिरावट जारी

अदाणी समूह के शेयरों में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. वहीं, आज भी कंपनी के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर आज 7.36 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने ग्रुप की करीब चार कंपनियों की रेटिंग को निगेटिव कर दिया है. इसकी वजह से कंपनी के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है. वहीं, आज अडानी पोर्ट्स, अडानी गैस और विल्मर समेत ज्यादा स्टॉक्स में गिरावट हावी है.

Also Read: महुआ मोइत्रा ने पूर्व जज को राज्यपाल बनाये जाने पर कसा तंज, कांग्रेस ने भी की आलोचना, जानें किसने क्या कहा…

Exit mobile version