24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन, बांग्लादेश समेत इन देशों के लोग भारत आयेंगे, तो करना होगा इन नियमों का पालन

यूरोप के कई देशों जैसे ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे और सिंगापुर के लोग भारत आयेंगे, तो उन्हें यहां अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी.

दुनिया भर के देशों में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. चीन के कई शहरों में लॉकडाउन लगाना पड़ा है, तो रूस में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. यूरोप के कई देशों से भी वैश्विक महामारी के फैलने की खबरें आ रही हैं. इसलिए भारत ने कुछ खास देशों से अपने यहां आने वाले लोगों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की घोषणा की है.

एएनआई ने भारत सरकार के हवाले से यह जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि यूरोप के कई देशों जैसे ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे और सिंगापुर के लोग अगर भारत की यात्रा पर आयेंगे, तो उन्हें यहां अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. भारत की यात्रा करने से पहले भी कुछ सावधानियां बरतनी होगी.

भारत सरकार ने कहा है कि उपरोक्त देशों से आने वाले लोगों को भारत आने से पहले जांच करानी होगी. विश्व के देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार को यह फैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ा है. भारत सरकार कोरोना संक्रमण को हराने के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चला रही है. 112 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज अब तक लोगों को लगायी जा चुकी है.

Also Read: Covid-19 Update: चीन में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, विश्वविद्यालय में लॉकडाउन

जिन जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है, वहां भारत सरकार की ओर से ‘हर घर दस्तक’ अभियान की शुरुआत की गयी है. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोग और स्वयंसेवक घर-घर जाकर लोगों को टीका लगा रहे हैं. भारत ने मुफ्त टीकाकरण का दुनिया का सबसे बड़ा अभियान छेड़ रखा है. 100 करोड़ से अधिक लोगों को टीका की पहली खुराक लग चुकी है.

हालांकि, वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने में लोग बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. यही वजह है कि सरकार को ‘हर घर टीका, घर घर टीका’ अभियान लांच करना पड़ा है. भारत ने 112.34 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज देने का रिकॉर्ड महज 302 दिन में बनाया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 15 नवंबर की सुबह तक 62.46 करोड़ लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 10,229 कोरोना से संक्रमित लोग मिले हैं, जबकि 11,926 लोगों ने वैश्विक महामारी को मात दी है. भारत में रिकवरी रेट 98.26 फीसदी तक पहुंच गया है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें