जम्मू-कश्मीर में 20 पूर्व मंत्रियों और विधायकों की घटाई गई सुरक्षा, प्रशासन ने बताया यह कारण
Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर प्रशासन की ओर से 20 पूर्व मंत्रियों और विधायकों की अतिरिक्त सुरक्षा में कटौती की गई है. जिन नेताओं की सुरक्षा में कमी की जा रही है उनमें अधिकांश नेता नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी से ताल्लुक रखते हैं.
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में कई पूर्व विधायकों और मंत्रियों की अतिरिक्त सुरक्षा वापस ली जा रही है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जांच में पाया कि इन्हें उनके अधिकारों से अधिक सुरक्षा दी जा रही है, जिसके बाद प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया है. आज तक न्यूज के मुताबिक, पूर्व विधायकों और मंत्रियों को उनके अधिकार से अधिक सुरक्षा कवर दिया जा रहा था.
20 पूर्व नेताओं और विधायकों की सुरक्षा घटेगी: आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में 20 पूर्व मंत्रियों और विधायकों की सुरक्षा घटाई जाएगी. जिनकी नेताओं की सुरक्षा घटाई जा रही है उनमें अधिकतर नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी से जुड़े नेता हैं. अतिरिक्त सुरक्षा वापसी के बाद उन नेताओं को उनकी श्रेणी के मुताबिक सुक्षा मिलेगी.
कई बड़े नेताओं की भी सुरक्षा घटाई गई: रिपोर्ट के मुताबिक, जिन नेताओं की सुरक्षा घटाई जा रही है उनमें कई बड़े नेता भी शामिल है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता अली मोहम्मद सागर की सुरक्षा घटाई जा रही है. इसके अलावा पूर्व कानून मंत्री सैफुल्ला मीर के साथ-साथ महबूबा मुफ्ती के मामा सरताज मदनी की सुरक्षा भी घटाई जा रही है.
सुरक्षा में कमी करने का कारण: गौरतलब है कि सुरक्षा विंग में जवानों की कमी के कारण इन नेताओं की सुरक्षा घटाई जा रही है. हालांकि आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि किसी भी नेता की सुरक्षा हटाई नहीं गई है. उनकी अतिरिक्त सुरक्षा को हटाया गया है. उन्हें उनकी रैंक के हिसाब से सुरक्षा मिलेगी.