‘उनका नाम है अधीर लेकिन उनका दिमाग हो गया है बधीर’, रामदास अठावले ने कसा तंज
देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ कांग्रेस सांसद अधीर रंजन की अशोभनीय टिप्पणी के बाद गुरुवार को संसद में भाजपा और कांग्रेस के बीच जबर्दस्त टकराव देखने को मिला. रामदास अठावले ने कांग्रेस पर तंज कसा है.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के विवादित बयान को लेकर राजनीति गरम है. मामले पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बयान सामने आया है. उन्होंने अधीर रंजन चौधरी का तंज कसते हुए कहा कि उनका नाम है अधीर लेकिन उनका दिमाग हो गया है बधीर…वे अपना दिमाग इसी तरह चलाते हैं जिससे पूरे देश का अपमान हो जाता है. राष्ट्रपति पद का उन्होंने अपमान किया है. राष्ट्रपति महिला का उन्होंने अपमान किया है. उनको अपना पद त्याग देना चाहिए.
संसद में भाजपा और कांग्रेस के बीच जबर्दस्त टकरावयहां चर्चा कर दें कि देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ कांग्रेस सांसद अधीर रंजन की अशोभनीय टिप्पणी के बाद गुरुवार को संसद में भाजपा और कांग्रेस के बीच जबर्दस्त टकराव देखने को मिला. इस बीच विवाद उस समय और बढ़ गया, जब सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी. इस दौरान सोनिया ने स्मृति से ‘डोंट टॉक टू मी’ तक कह दिया. दरअसल, गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से अधीर रंजन के बयान पर माफी की मांग की. हंगामे के चलते दोपहर 12 बजे लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी.
कार्यवाही स्थगित होते ही सोनिया गांधी भाजपा सदस्य रमा देवी के पास गयीं और पूछा कि उन्हें इस मुद्दे में क्यों घसीटा गया. तभी, स्मृति भी वहां आ गयीं. सोनिया ने स्मृति के विरोध को नजरअंदाज करने की कोशिश की. भाजपा ने दावा किया कि जल्द ही सोनिया को स्मृति के साथ गुस्से में बात करते देखा गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सदन में जब सोनिया जी ने रमा देवी से आकर बात की, तब एक और सांसद ने बगल में आकर पूछा कि क्या बात हो रही है? तब सोनिया जी ने एकदम से कहा कि ‘यू डोंट टॉक टू मी’. सोनिया ने लगभग धमकाने वाले लहजे में दूसरे सांसद से बात की. बता दें कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन द्वारा राष्ट्रपति को ‘राष्ट्रपत्नी’ कह कर संबोधित किये जाने के बाद यह विवाद उपजा है.