Loading election data...

अंतरिक्ष में भारत का धमाका, अब ISRO बता पाएगा क्यों इतना गर्म है सूरज

नये साल में ISRO ने इतिहास रच दिया है. भारत का आदित्य यान सूर्य के L1 पॉइंट पर पहुंच गया है. बीते साल 2 सितंबर को भारत की जमीन से सूर्य के एल 1 पॉइंट पर पहुंचने का मिशन कामयाब हो गया है.

By Pritish Sahay | January 6, 2024 9:50 PM

Aditya-L1: आदित्य का सूर्य से मिलन, ISRO ने रचा इतिहास, 15 लाख किलोमीटर दूर L1 प्वाइंट पर पहुंचा यान

नये साल में ISRO ने इतिहास रच दिया है. भारत का आदित्य यान सूर्य के L1 पॉइंट पर पहुंच गया है. बीते साल 2 सितंबर को भारत की जमीन से सूर्य के एल 1 पॉइंट पर पहुंचने का मिशन कामयाब हो गया है. आदित्य एल1 यान आज यानी शनिवार को पृथ्वी से करीब 15 लाख किलोमीटर दूर कक्षा में स्थापित हो गया है. एल1 प्वाइंट के चारों ओर प्रभामंडल कक्षा में उपग्रह से सूर्य को निरंतर देखा जा सकता है. इससे सौर गतिविधियों के साथ-साथ अंतरिक्ष मौसम पर इसके प्रभाव का अध्ययन करने में अधिक लाभ मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version