सूर्य का अध्ययन करने वाला भारत का यह पहला अंतरिक्ष मिशन है, जिसे श्रीहरिकोटा से लाॅन्च किया जायेगा. आदित्य एल-1 श्रीहरिकोटा पहुंच गया है और लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है. Aditya L1 मिशन का का उद्देश इस अंतरिक्ष यान के जरिये सौर कोरोना यानी सूर्य की सबसे बाहरी परतों का अध्ययन करना है.
सूर्य का अध्ययन करने वाला भारत का यह पहला अंतरिक्ष मिशन है, जिसे श्रीहरिकोटा से लाॅन्च किया जायेगा. आदित्य एल-1 श्रीहरिकोटा पहुंच गया है और लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है. Aditya L1 मिशन का का उद्देश इस अंतरिक्ष यान के जरिये सौर कोरोना यानी सूर्य की सबसे बाहरी परतों का अध्ययन करना है.
सूरज से काफी मात्रा में पराबैंगनी किरणें निकलती है, जिसका अध्ययन दुनिया के कई देशों के वैज्ञानिक लंबे समय से कर रहे हैं. इसी कड़ी में इसरो का आदित्य एल 1 मिशन इस टेलीस्कोप (एसयूआईटी) से 2000 से लेकर 4000 एंगस्ट्रॉम के तरंग दैर्ध्य की पराबैंगनी किरणों का अध्ययन करेगा.
प्रो दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि आदित्य एल-1 धरती से सूरज की तरफ 15 लाख किलोमीटर तक जाएगा और सूरज का अध्ययन करेगा.
Also Read: Aditya-L1: क्या है लैग्रेंज पॉइंट, जहां रुककर सूर्य का अध्ययन करेगा आदित्य L-1, जानें क्यों है जरूरी यह मिशन