महाराष्ट्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. पूर्व मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे सरकार गिरने की भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने कहा, मैं आपको लिखित में दे रहा हूं कि आने वाले दिनों में राज्य सरकार गिर जाएगी. इससे पहले शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता और सांसद संजय राउत ने भी ऐसा ही दावा किया था.
आदित्य ठाकरे ने शिंदे और केंद्र सरकार पर बोला हमला
आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार पर हमला करते हुए कहा, यह सरकार बिल्डरों और ठेकेदारों की है. कैबिनेट में कोई महिला मंत्री नहीं हैं. उन्होंने कहा, केंद्र का सारा समर्थन गुजरात के लिए है. आज महाराष्ट्र दिवस और गुजरात दिवस है लेकिन गुजरात में दो सीएम हैं जिनमें हमारे सीएम (एकनाथ शिंदे) भी शामिल हैं, सभी परियोजनाओं को गुजरात में स्थानांतरित कर दिया गया है.
2024 में महाराष्ट्र में बनेगी एमवीए की सरकार : संजय राउत
संजय राउत ने एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस पर हमला करते हुए कहा, मुंबई को अलग करने की कोशिशें हो रही थीं इसलिए वे शिवसेना को बांटना चाहते थे और उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि यहां शिवसेना होगी तो यह संभव नहीं होगा. हम आपसे डरते नहीं हैं. उन्होंने दावा किया, .2024 (विधानसभा चुनाव) में एमवीए सत्ता में आएगी.
Also Read: Maharashtra Crisis: उद्धव ठाकरे गुट का दावा, महाराष्ट्र में होगा बड़ा खेला, सीएम शिंदे गये छुट्टी पर
Maharashtra | I am giving you in writing that the state govt will collapse in the coming days, there are no women ministers in the cabinet, and this govt is of builders and contractors: Former Maharashtra Minister Aaditya Thackeray pic.twitter.com/r5a5eV1qHZ
— ANI (@ANI) May 1, 2023
शिंदे ने बगावत कर उद्धव ठाकरे को किया सत्ता से बाहर
गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे ने अपने कुछ विधायकों को साथ लेकर उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी थी. जिसके बाद महाविकास अघाड़ी सरकार अल्पमत में आ गयी और उद्धव ठाकरे की सरकार गिर गयी. बाद में बीजेपी के समर्थन से एकनाथ शिंदे ने सरकार बनायी और खुद मुख्यमंत्री बने.