12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां गृह की मैनेजर की हत्या के विरोध में 5 जनवरी को रायगड़ा बंद, आदिवासी महासभा का आह्वान

आदिवासी महासंघ के संयोजक बसंत कुमार उल्लाका ने कहा कि अगर सरकार अगली तीन जनवरी तक कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो महासंघ पांच जनवरी को रायगड़ा में शांतिपूर्ण बंद करेगा और हम भागीरथी मंदांगी के परिवार और आदिवासियों के न्याय और आम जनता के न्याय के लिए लड़ेंगे.

इसी महीने के 21 दिसंबर को ओडिशा के चंद्रपुर में आदिवासी महिला लक्ष्मी माझी की बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी. घटना को 10 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. नतीजा, पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं रहा है. आरोप लगाया गया कि आदिवासी महिलाओं और समुदाय के युवाओं को आदिवासी भूमि पर मारा जा रहा है. पुलिस विफल हो रही है. इसलिए इसके विरोध में रायगड़ा आदिवासी संघ की ओर से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पांच जनवरी को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रायगड़ा जिले में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया गया है. प्रेस वार्ता में शामिल आदिवासी युवा नेताओं ने कहा कि 15 दिसंबर, 2010 को भागीरथी मंदांगी का अपहरण कर हत्या कर दी गयी और उनके परिवार और आदिवासी समुदाय द्वारा रायगड़ा पुलिस स्टेशन लाया गया. आदिवासी संघ हत्या में रायगड़ा बीजू जनता दल के एक वरिष्ठ नेता के शामिल होने की शिकायत कर रहा है. महासंघ ने आरोप लगाया कि संबंधित नेताओं की राजनीतिक शक्ति के कारण उन्हें आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Also Read: ओडिशा के पूर्व विधायक राममूर्ति गोमंगा को पत्नी की हत्या के मामले में उम्रकैद, जानें पूरा मामला

आदिवासी महासंघ के संयोजक बसंत कुमार उल्लाका ने कहा कि अगर सरकार अगली तीन जनवरी तक कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो महासंघ पांच जनवरी को ओडिशा के रायगड़ा में शांतिपूर्ण बंद करेगा और हम भागीरथी मंदांगी के परिवार और आदिवासियों के न्याय और आम जनता के न्याय के लिए लड़ेंगे. आदिवासी नेता मंजुला मिनियाका ने कहा कि रायगढ़ के लोग, व्यापारिक संगठन और सार्वजनिक और निजी संस्थान, स्कूल और रायगढ़ के अन्य संगठनों से इस विरोध में भागीरथी करने की अपील कर रहे हैं.

स्थानीय जेएससीओ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जिला आदिवासी महासंघ के अध्यक्ष कद्रका अप्पलास्वामी, उपाध्यक्ष और मेजबान बसंत कुमार उल्लाका, महासचिव जगन्नाथ मंडांगी के साथ आदिवासी नेता मंजुला मिनियाका और बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष जीतू जैकेसिका शामिल हुए.

Also Read: ओडिशा के घाटागांव में भीषण सड़क हादसा, तीन महिला, एक बच्चा समेत आठ लोगों की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें