AC को लेेकर एडवाइजरी जारी, जानें क्‍या करें, क्‍या न करें

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश में लॉकडाउन लागू है. यह लॉकडाउन अभी 3 मई तक के लिए है.इसी बीच केंद्र सरकार ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि इस कोरोना महामारी के बीच AC का इस्तेमाल करते हुए 24-30 डिग्री सेंटीग्रेड के आदर्श तापमान को बनाए रखा जाना चाहिए.

By Mohan Singh | April 25, 2020 8:16 PM

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश में लॉकडाउन लागू है. यह लॉकडाउन अभी 3 मई तक के लिए है.इसी बीच केंद्र सरकार ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि इस कोरोना महामारी के बीच AC का इस्तेमाल करते हुए 24-30 डिग्री सेंटीग्रेड के आदर्श तापमान को बनाए रखा जाना चाहिए.

शुक्रवार को केंद्र सरकार ने एसी के उपयोग के बारे में एक सलाह जारी करते हुए कहा कि सापेक्ष आर्द्रता 40-70 प्रतिशत के बीच रहनी चाहिए.इस गाइडलाइन को इंडियन सोसायटी ऑफ हीटिंग रेफ्रिजरेटिंग एंड एयर कंडीशनर इंजीनियर्स (ISHRAE) द्वारा अध्ययन करके तैयार किया गया.

बता दें, इस गाइडलाइन को तैयार करनें में, एक कोविद-19 टास्क फोर्स ने देश की जलवायु परिस्थितियों से संबंधित जानकारी को निकाला, और फिर उनका विश्लेषण किया.इसके साथ ही गाइडलाइन तैयार करने वाली टीम में शिक्षाविदों, डिजाइनरों, निर्माताओं, सेवा प्रदाताओं, स्वास्थ्य सुविधा और इनडोर वायु गुणवत्ता सुरक्षा जैसे विज्ञान से संबंधित विशेषज्ञ शामिल थे.

गाइडलाइन के अनुसार कमरे के AC की ठड़ी हवा का इस्तेमाल थोड़ी खुली खिड़कियों के जरिए से आने वाली बाहरी हवा के साथ होना चाहिए.गाइडलाइन में आगे कहा गया कि शुष्क मौसम में सापेक्ष आर्द्रता 40 फीसदी से नीचे नहीं आने देनी है. वहीं पैनल का सुझाव है कि जब एसी नहीं चल रहा हो तो कमरों को हवादार रखा जाना चाहिए. इससे एसी की सेवा की आवृत्ति बढ़ाई जा सकती है. दस्तावेज़ में कहा गया है कि बिजली के पंखे का उपयोग करते समय खिड़कियों को आंशिक रूप से खुला रखा जाना चाहिए.

एडवाइजरी में कहा गया है कि लॉकडाउन के चलते अधिकांश व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे है. ऐसे प्रतिष्ठानों में देखभाल की जरूरत होगी ताकि इंजीनियरिंग और स्वास्थ्य सुरक्षा दोनों सही रहें. लंबे समय तक लॉकडाउन के तहत प्रतिष्ठानों के एसी की नलिकाओं और खुले स्थानों पर जंग, काई, कवक आदि जमा हो गए होंगे जो स्वास्थ्य को खतरा पैदा कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version