अफगानिस्तान: काबुल में यूक्रेन का प्लेन हाईजैक, अज्ञात लोग ईरान की ओर ले गये जहाज
अफगानिस्तान में फंसे लोगों का लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है. जहां लोगों का रेस्कयू करने पहुंचे यूक्रेन के विमान को अज्ञात लोगों की ओर से हाईजैक कर लिया गया है. यूक्रेन के डिप्टी विदेश मंत्री येवगेनी येनिन (Yevgeny Yenin) ने इसकी जानकारी दी.
अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में लोगों के रेस्कयू के लिए पहुंचे यूक्रेन (Ukraine) के एक विमान को हाईजैक (Hijacked) कर लिया गया है. ये विमान यूक्रेनी नागरिकों को बाहर निकालने के लिए अफगानिस्तान पहुंचा था. इस बात की जानकारी यूक्रेन के डिप्टी विदेश मंत्री येवगेनी येनिन (Yevgeny Yenin) ने मंगलवार को दी है.
मंत्री ने कहा, ‘पिछले रविवार को कुछ लोगों की ओर से विमान को हाईजैक कर लिया गया है. मंगलवार को ये विमान एकाएक गायब हो गया. इस विमान को अज्ञात लोगों की ओर से ईरान ले जाया गया है. इतना ही नहीं हमारे तीन दूसरे निकासी प्लान भी सफल नहीं हो पाए क्योंकि हमारे लोग एयरपोर्ट तक नहीं पहुंच पाए रहे हैं.
100 यूक्रेनी को वतन वापसी का इंतजार
जानकारी के मुताबिक, अभी तक 83 लोगों को काबुल से कीव तक लाया गया है. इनमें 31 यूक्रेनी नागरिक शामिल थे. अफगानिस्तान में अभी भी करीब 100 से अधिक यूक्रेनी नागरिक मौजूद हैं, जिनको निकालने की कोशिश लगातार जारी है.
Also Read: अमरुल्ला सालेह की तालिबान को चेतावनी, कहा- लड़ने को सेना तैयार, एक इंच भी नहीं देंगे जमीन
यूक्रेन के डिप्टी विदेश मंत्री के मुताबिक, हाईजैकर्स हथियारों से लैस थे. हालांकि, मंत्री ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि विमान को क्या हुआ या क्या नहीं हुआ, इस विमान को वापस लाने की कोशिश की जा रही है.
अफगानिस्तान में स्थिति बेहद खराब
आपको बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से वहां की स्थिति दिनों-दिन खराब होती जा रही है. वहां मौजूद लोग अपने वतन वापसी का इंतजार कर रहे हैं. अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, यूक्रेन, भारत समेत दुनिया के कई देश अपने नागरिकों को निकालने में लगे हुए हैं. नाटो देशों के साथ अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट को अपने कंट्रोल में किया हुआ है. इन्हीं की मदद से लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है
Also Read: शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नारायण राणे के घर पर किया हमला, लाठी चार्ज, ‘उद्धव ठाकरे को थप्पड़’ मामले पर मचा बवाल
तालिबान के लड़ाकों का काबुल पर कब्जा
15 अगस्त को तालिबान के लड़ाकों ने काबुल पर कब्जा जमा लिया था. जिससे पहले ही देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) देश छोड़कर भाग गए थे. उन्होंने बाद में एक वीडियो जारी कर बताया कि उन्होंने मुल्क इसलिए छोड़ा, ताकि खूनखराबे को रोका जा सके. दूसरी ओर, देश के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने संविधान का हवाला देते हुए खुद को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित किया है.
Posted By Ashish Lata