श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में मौजूदा स्थिति पर विचार-विमर्श करने को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता में श्रीनगर में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की बैठक हुई. महबूबा मुफ्ती की करीब 14 माह बाद रिहाई के बाद पार्टी की यह पहली बैठक है.
मालूम हो कि इससे पहले बीरवाह के पार्टी कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने भी पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने हमारे गौरव और सम्मान को बहाल करने और जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प दोहराया.
जानकारी के मुताबिक, पीडीपी ने गुरुवार को कहा कि पांच अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर के लोगों को ”अवैध और असंवैधानिक” तरीके से शक्तिहीन कर दिया गया, जब केंद्र ने अनुच्छेद 370 के प्रावधान समाप्त कर दिये थे.
पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता में वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद पीडीपी ने जोर दिया कि कश्मीर में यह बदलाव अस्वीकार्य है. इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ी जायेगी. पीडीपी प्रवक्ता के मुताबिक, ”पार्टी अध्यक्ष ने जम्मू-कश्मीर में वर्तमान स्थिति पर चर्चा एवं विचार विमर्श करने के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्ववाली एक बैठक की अध्यक्षता की.”
पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के आवास के परिसर में आयोजित बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता ने कहा, ”नेतृत्व ने पार्टी अध्यक्ष द्वारा पांच अगस्त के मुद्दों पर अपनाये गये रुख के साथ ही इन घटनाओं पर एकजुट प्रतिक्रिया के लिए उनकी प्रतिबद्धता का भी सर्वसम्मति से समर्थन किया.”