कोरोना वैक्सीन पर राजनीति शुरू, अब शिवराज सिंह का ऐलान- प्रदेशवासियों को मुफ्त मिलेगा वैक्सीन
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( MP CM Shivraj Singh chouhan) ने ट्वीट करके घोषणा की है कि देश में कोरोना वायरस का वैक्सीन बनाने का काम तेजी से चल रहा है. जैसे ही वैक्सीन का निर्माण हुआ, राज्य के लोगों को सरकार मुफ्त वैक्सीन (free corona vaccine )उपलब्ध करायेगी.
नयी दिल्ली : कोरोना का वैक्सीन अभी तैयार भी नहीं हुआ है लेकिन उसपर राजनीति शुरू हो गयी है. भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया तो उसमें यह कहा कि बिहारवासियों को भाजपा की सरकार वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध करायेगी. बस फिर क्या था, बयानों का दौर शुरू हो गया.
इसी क्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके घोषणा की है कि देश में कोरोना वायरस का वैक्सीन बनाने का काम तेजी से चल रहा है. जैसे ही वैक्सीन का निर्माण हुआ, राज्य के लोगों को सरकार मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करायेगी. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में उपचुनाव होने वाले हैं. यही कारण है कि शिवराज सिंह के ट्वीट में राजनीतिक एंगल खोजा जा रहा है.
Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan announces that as and when a #COVID19 vaccine is ready, it will be made available for all people of the state free of cost. pic.twitter.com/b4X22b8MAf
— ANI (@ANI) October 22, 2020
उससे पहले भाजपा का घोषणापत्र आने के बाद सबसे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने एक कार्यक्रम के दौरान ऐलान किया कि जैसे ही कोविड 19 की वैक्सीन आती है, राज्य के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन दिया जायेगा. भाजपा का घोषणापत्र आने के बाद कांग्रेस ने तीखे हमले किये. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट भाजपा पर हमला बोला. थरूर ने लिखा-तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें वैक्सीन दूंगा.
Once #COVID19 vaccine is ready, it will be provided to all people of the state free of cost, announces Tamil Nadu Chief Minister Edappadi K. Palaniswami (File photo) pic.twitter.com/INOtW2Z44u
— ANI (@ANI) October 22, 2020
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के इस वादे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि भारत सरकार ने कोविड के टीके के वितरण की रणनीति की घोषणा कर दी है और अब लोग इसे हासिल करने की जानकारी के लिए राज्यवार चुनाव कार्यक्रमों पर गौर कर सकते हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत सरकार ने कोरोना वायरस के टीके तक लोगों की पहुंच से जुड़ी अपनी रणनीति की घोषणा कर दी है. कृपया यह जानने के लिए राज्यवार चुनाव कार्यक्रमों का सहारा लें कि यह आपको दूसरे फर्जी वादों के पिटारे के साथ कब मिलेगा.
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर किया, ‘‘मोदी सरकार ने कोरोना की वैक्सीन नहीं ढूंढी, पर बिहार की जनता ने बिहार बचाने की ‘वैक्सीन’ ज़रूर ढूंढ ली है. जद(यू)-भाजपा भगाओ, महागठबंधन सरकार लाओ.”
Posted By : Rajneesh Anand