कोरोना वैक्सीन आने के बाद आमिर, अक्षय और सलमान मनाली में करेंगे शूटिंग, लोकेशन की शुरू हुई तलाश

मनाली (हिमाचल) : कोरोना वैक्सीन आने के बाद अब बॉलीवुड के बड़े सितारों ने पर्यटन नगरी मनाली आने के लिए हामी भर दी है. आमिर खान लाल सिंह चड्ढा फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली आयेंगे. आमिर की इस फिल्म की शूटिंग पिछले एक साल से लटकी हुई है. इसका कुछ हिस्सा पिछले साल शिमला क्षेत्र में शूट हुआ था. लेकिन कोरोना महामारी शुरू जाने के बाद यह प्रोजेक्ट ठप हो गया था.

By संवाद न्यूज | January 23, 2021 2:07 PM
an image

मनाली (हिमाचल) : कोरोना वैक्सीन आने के बाद अब बॉलीवुड के बड़े सितारों ने पर्यटन नगरी मनाली आने के लिए हामी भर दी है. आमिर खान लाल सिंह चड्ढा फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली आयेंगे. आमिर की इस फिल्म की शूटिंग पिछले एक साल से लटकी हुई है. इसका कुछ हिस्सा पिछले साल शिमला क्षेत्र में शूट हुआ था. लेकिन कोरोना महामारी शुरू जाने के बाद यह प्रोजेक्ट ठप हो गया था.

वहीं, बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, रणबीर सिंह और सलमान खान भी कोरोना टीका आने के बाद मनाली में शूटिंग के तैयार हैं. इन तीनों सितारों की भी कई फिल्मों का कुल्लू-मनाली की वादियों में शूटिंग हो चुकी है. वहीं, महिला क्रिकेट टीम पर बन रही बायोपिक की भी शूटिंग होगी.

स्थानीय फिल्म कोऑर्डिनेटर अनिल कायस्थ ने बताया कि शूटिंग के लिए लोकेशन देखी जा रही हैं. बॉलीवुड सितारों के आने से यहां के पर्यटन कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा. मनाली होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने भी कहा कि बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए बड़े कलाकारों के मनाली पहुंचने से पर्यटन को गति मिलेगी.

Also Read: Shah Rukh Khan ने स्नूकर खेलते शेयर की तस्वीर, ‘पठान’ ने फैंस को इस तरह दिया सरप्राइज

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version