Amit Shah News: कोरोना के बाद दुनिया भर में आयी मंदी, भारत में भी बढ़ी महंगाई, बोले गृह मंत्री अमित शाह

Amit Shah News: छठे खान एवं खनिज सम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि कोरोना की वजह से दुनिया भर के देशों में मंदी आयी. हमारे यहां भी मंदी आयी. महंगाई भी बढ़ी. लेकिन नरेंद्र मोदी की अगुवाई में ऐसी नीतियां बनीं, जिसकी वजह से हमारे ऊपर मंदी का असर अन्य देशों की तुलना में कम पड़ा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2022 5:56 PM

Amit Shah News: कोरोना संकट के बाद दुनिया भर में आर्थिक मंदी (Recession) आयी. हमारे देश में भी मंदी आयी. महंगाई भी बढ़ी, लेकिन दुनिया के अन्य देशों की तुलना में हमारे देश पर उसका असर कम पड़ा. इसकी वजह यह रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई में ऐसी नीतियां बनीं, जिसने भारत को आर्थिक मंदी की ओर जाने से बचा लिया. ये बातें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहीं. वह 6ठे खान एवं खनिज सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

भारत पर मंदी का असर उतना नहीं हुआ, जितना दुनिया भर में हुआ

उन्होंने कहा कि दुनिया भर में मंदी के बावजूद भारत में उतना असर नहीं हुआ, जितना अन्य देशों में हुआ. पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसी नीतियां बनायीं, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था पर आर्थिक मंदी का असर बहुत कम पड़ा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को उद्योगों के निर्माण का हब बनाने की नीति बनायी. अमित शाह (Amit Shah) ने सरकार की नीतियां भी गिनायीं, जिसकी वजह से देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है.

Also Read: Amit Shah: ड्रग्स पर रोक को लेकर अमित शाह ने कहा- मोदी सरकार ने नशे के खिलाफ अपनाई जीरो टॉलरेंस नीति

मोदी सरकार ने कई नीतियां बनायी, जिसने हमें मंदी से बचाया

अमित शाह ने कहा कि हमने ड्रोन नीति बनायी, स्वास्थ्य नीति बनायी, कॉमर्शियल कोल माइनिंग की नीति बनायी. इतना ही नहीं, देश ने पॉलिसी ऑन इलेक्ट्रॉनिक्स बनायी, मेक इन इंडिया की पॉलिसी लेकर यह सरकार आयी, हमने स्किल इंडिया नीति बनायी, डिजिटल इंडिया के माध्यम से गांव-गांव तक कनेक्टिविटी पहुंचाने का काम हमारी सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों की वजह से ही हम घोर मंदी में जाने से बच गये.

देश को उत्पादन हब बनाया, प्रकृति को भी बचाने की नीति बनायी

केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने कहा कि उड़ान योजना के जरिये विमानन उद्योग को आगे बढ़ाने का काम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने किया. आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल के जरिये उत्पादन हब बनाने का काम किया गया. ग्रीन इंडिया मिशन के जरिये पर्यावरण संरक्षण नीति बनाकर प्रकृति को सुरक्षित करने का भी काम सरकार ने किया.

Next Article

Exit mobile version