महाराष्ट्र पुलिस के जवान का सिंगिंग वीडियो वायरल, लोगों ने कहा- एक नबंर आवाज सर

हाल ही में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक जवान का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था जिसमें वो रैप करते हुए नज़र आ रहे है. लेकिन अब ऐसा ही एक वीडियो महाराष्ट्र पुलिस के एक जवान का वायरल हो रहा है. इसमें वह फिल्म कबीर सिंह का एक गीत 'तुझे कितना चाहने लगे हम' गा रहे है. उनकी आवाज वाकई लोगों के दिल को छू रही है. उनके इस वीडियो को अब तक Youtube पर 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है

By Mohan Singh | March 16, 2020 1:56 PM

मुंबई: हाल ही में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक जवान का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था जिसमें वो रैप करते हुए नज़र आ रहे है. लेकिन अब ऐसा ही एक वीडियो महाराष्ट्र पुलिस के एक जवान का वायरल हो रहा है. इसमें वह फिल्म कबीर सिंह का एक गीत ‘तुझे कितना चाहने लगे हम’ गा रहे है. उनकी आवाज वाकई लोगों के दिल को छू रही है. उनके इस वीडियो को अब तक Youtube पर 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है.

उनके चैनल सागर घोरपडे को करीब 45 हजार लोगों ने सब्सक्राइब किया है. सागर घोरपडे को गायिकी का शौक है. फिलहाल बात करते उनके वायरल ‘गीत तेरा बन जाऊंगा’ का वर्जन जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें, इस वीडियो को सागर ने 20 फरवरी के दिन Youtube पर शेयर किया था.जो अब सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल किया जा रहा है. उनके इस गीत को अब तक 87 हजार लोग लाइक कर चुके है.

हाल ही मे सागर ने ‘ MS dhoni the Untold story का ‘ कौन तुझे ‘ अपने अंदाज में क्रिएट किया है. 14 मार्च को Youtube पर शेयर किए इस गीत को अब तक 12 हजार से ज्यादा व्यूज और 2 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके है.

सागर की आवाज लोगों के दिल को छू रही है. पब्लिक ने ‘तेरा हो जाऊंगा’ का वर्जन सुनने के बाद उनकी खूब तारीफ कर रही है. उनके इस गीत के बाद एक यूजर ने गुजारिश की सर प्लीज ‘ सानू एक पल चैन ना आवे’ का वर्जन क्रिएट करिए.

Next Article

Exit mobile version