Kumbh Stampede: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान बुधवार 29 जनवरी की सुबह हुए हादसे के बाद स्थिति अब सामान्य हो गई है. श्रद्धालु निरंतर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. वहीं अब अखाड़ों का अमृत स्नान भी शुरु हो गया है. आइए देखतें है अखाड़ों के अमृत स्नान की एक झलक.

भगदड़ हादसे के बाद आज शाही स्नान में देरी हुई. सुबह स्नान रद्द कर दिया गया था. लेकिन बाद में हालात के सामान्य होने के बाद फिर से शाही स्नान के शुरू होने की घोषणा की गई.

दोपहर में शाही स्नान के समय साधु संतों में उत्साह रहा. सुबह हुई भगदड़ हादसे ने सभी को दुखी कर दिया था.

साधु संतों और सभी अखाड़ों के स्नान के बाद संगम में आम जनों ने डुबकी लगाई.
