Kumbh stampede: कुंभ भगदड़ के बाद फिर से शुरू हुआ अखाड़ों का अमृत स्नान, देखें फोटो

Kumbh Stampede: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान बुधवार 29 जनवरी की सुबह हुए हादसे के बाद स्थिति अब सामान्य हो गई है.

By Aman Kumar Pandey | January 29, 2025 4:42 PM

Kumbh Stampede: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान बुधवार 29 जनवरी की सुबह हुए हादसे के बाद स्थिति अब सामान्य हो गई है. श्रद्धालु निरंतर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. वहीं अब अखाड़ों का अमृत स्नान भी शुरु हो गया है. आइए देखतें है अखाड़ों के अमृत स्नान की एक झलक.

संगम में अमृत स्नान करते साधु संत

भगदड़ हादसे के बाद आज शाही स्नान में देरी हुई. सुबह स्नान रद्द कर दिया गया था. लेकिन बाद में हालात के सामान्य होने के बाद फिर से शाही स्नान के शुरू होने की घोषणा की गई.

शंख बजाते हुए स्नान करते साधु संत

दोपहर में शाही स्नान के समय साधु संतों में उत्साह रहा. सुबह हुई भगदड़ हादसे ने सभी को दुखी कर दिया था.

संगम में स्नान करते आम जन

साधु संतों और सभी अखाड़ों के स्नान के बाद संगम में आम जनों ने डुबकी लगाई.

परिवार जन के साथ स्नान करने के लिए जाते भक्तगण

Next Article

Exit mobile version