Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में “लाड़ली बहना योजना” के तहत महिलाओं को कई लाभ प्रदान किए जा रहे हैं. इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं के बैंक खातों में राज्य सरकार हर महीने 1250 रुपये भेज रही है. अब “लाड़ली बहना आवास योजना” शुरू की गई है, जिसके तहत महिलाओं को पक्के मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके साथ ही, लाड़ली बहनों को मात्र 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. अब इन महिलाओं के लिए एक और सौगात आई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक नई योजना की घोषणा की है.
इसे भी पढ़ें: मणिपुर में बहुत बड़े खतरे की घंटी, म्यांमार से 900 ट्रेंड कुकी उग्रवादी घुसे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की बैठक में इस नई योजना का खुलासा किया. उन्होंने महिलाओं को आर्थिक लाभ दिलाने के लिए हेंडलूम का प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. इसके अलावा, महिलाओं को अगरबत्ती निर्माण जैसे कामों के जरिए आर्थिक लाभ पहुंचाने के निर्देश भी दिए. इसके लिए, प्रदेश में नदियों के किनारे बांस का उत्पादन बढ़ाने के लिए बांस रोपण की योजना पर भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने कहा कि हेंडलूम जैसे कार्यों से महिलाओं की आय में वृद्धि हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: Men Marry Twice: भारत का अनोखा गांव, जहां हर मर्द की दो पत्नियां, जानिए लोग क्यों करते हैं दो शादियां
उन्होंने यह भी बताया कि गांवों में शहद की प्रचुरता है, जिसे इकट्ठा कर शहरों में शुद्ध शहद की बिक्री की जा सकती है. इस कार्य में कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग प्रशिक्षण देगा और शहद की बिक्री मृगनयनी जैसे ब्रांडों के काउंटर पर की जाएगी. बैठक में यह भी बताया गया कि छोटे व्यवसायियों को कारोबार शुरू करने के लिए कई ऋण और अनुदान योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसके साथ ही, राज्य के हर शहर में बड़े मॉल बनाने और वहां केवल स्थानीय उत्पादों की बिक्री पर जोर देने की बात की गई.
इसे भी पढ़ें: Video Viral: ऑनलाइन क्लास में छात्र ने टीचर को किया प्रपोज, कहा- मैडम मैं आपसे करता हूं प्यार, क्या आप मुझसे शादी करोगी?