School Reopen News : स्कूल-कॉलेज खोलने पर अनलॉक 5 में बड़ा फैसला, राज्यों को दिया अधिकार लेकिन रहेगी ये जरूरी शर्त

भारत सरकार ने अनलॉक की नयी गाइडलाइन जारी कर दी है. इस गाइडलाइन के तहत कई तरह के राहत मिले हैं लेकिन स्कूल और कोचिंग संस्थान को 15 अक्टूबर के बाद ही खोले जा सकेंगे

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2020 9:31 PM

नयी दिल्ली : भारत सरकार ने अनलॉक की नयी गाइडलाइन जारी कर दी है. इस गाइडलाइन के तहत कई तरह के राहत मिले हैं लेकिन स्कूल और कोचिंग संस्थान को 15 अक्टूबर के बाद ही खोले जा सकेंगे

केंद्र सरकार ने स्पष्ट कहा है कि स्कूल और कोचिंग संस्थान खोलने को लेकर राज्य सरकार अपनी सुविधा के अनुसार 15 अक्टूबर के बाद फैसला ले सकती है. अनलॉक की नयी गाइडलाइन के तरह कई राज्यों की उम्मीद थी की सरकार स्कूल और कोचिंग को लेकर इस पर फैसला लेगी लेकिन केंद्र सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया कि इस पर 15 अक्टूबर के बाद राज्य सरकार फैसला लेगी.

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर संशय की स्थिति थी. केंद्र सरकार इस वक्त कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोई जोखिम नहीं लेना चाहती. देशभर में 21 सितंबर से आंशिक तौर से स्कूल खोले गये हैं ज्यादातर राज्यों में स्कूल बंद है.

राज्य सरकार अपनी सुविधा के अनुसार फैसला लेगी झारखंड में शिक्षा मंत्री ने पहले ही संकेत दिये थे. . ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि शुरू में 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को सीमित संख्या में स्कूल जाने की अनुमति देने पर विचार चल रहा है.

Also Read: कांग्रेस ने हाथरस की घटना को लेकर मुंबई में किया विरोध प्रदर्शन, देश के कई राज्यों में भी विरोध

दूसरी तरफ स्कूल भी कोरोना के बाद के संचालन का तरीका बदल रहे हैं. छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को कम से कम छह फुट की शारीरिक दूरी रखनी होगी तथा मास्क पहना जरूरी होगा. इसके अलावा समय-समय पर हाथ धोना सुनिश्चित करने के साथ छींकते व खांसते हुए मुंह ढंकना होगा तथा इधर-उधर थूकने की सख्त मनाही होगी. आरोग्य सेतु के उपयोग को प्रोत्साहित किया जायेगा ताकि संपर्कों की निगरानी की जा सके.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version