नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा शुक्रवार को लद्दाख में भारतीय सैनिकों (Indian Jawans) को दिए गए संबोधन में कड़े संदेश देने के दूसरे दिन चीन को सबक सिखाने के लिए भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) ने खुद को तैयार कर लिया है. इसी का नतीजा है कि शनिवार को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी (Galwan Ghati) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारतीय वायुसेना ने अपने युद्धक विमानों (Fighter plane) का ऑपरेशन शुरू कर दिया है. नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वायुसेना ने पहले ही अपने युद्धक विमानों को सीमा के पास एयरबेस पर तैनात कर दिया है.
एयरफोर्स के सुखोई Su-30MKI और मिग 29 विमानों के साथ अपाचे हेलीकॉप्टर भी सीमा पर उड़ान भरते नजर आते हैं. भारतीय सेना चीन सीमा पर एयर ऑपरेशन कर रही है. इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत चीन को संदेश देने के बाद सबक सिखाने की तैयारी कर चुका है कि सैनिकों की शहादत की कब्र पर किसी तरीके से समझौता करना नामुमकिन है.
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रयण रेखा पर चीनी सैनिकों की हिंसक झड़प के बाद 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद से ही भारत ने उसे सबक सिखाने के लिए कमर कस ली है. चीन की हेकड़ी को देखते हुए भारत ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अपने युद्धक विमानों तैनात कर दिए. वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मिग, सुखोई और हरक्युलिस विमान पहले से तैनात थे, लेकिन अब अकसर ये सीमा के पास उड़ान भरते देखे जाते हैं. सूत्रों का कहना है कि तीनों सेनाओं से किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
Also Read: Boycott China : अब Hero Cycles ने भी चीन को दिया झटका, करोड़ों का ऑर्डर किया कैंसिल
वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तैनात एक स्कॉड्रन लीडर ने कहा कि सभी बेस पर भारतीय वायुसेना पूरी तरह से तैयार है और किसी भी चुनौती का सामना कर सकती है. उन्होंने कहा कि जवानों का जोश हमेशा सुपरहाई रहता है और आसमान की ऊंचाइयों को छूने के लिए वे हरदम तैयार रहते हैं.
गौरतलब है कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी भी जवानों की हौसला आफजाई और चीन को कड़ा संदेश देने के लिए लेह पहुंचे. जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने चीन को उसकी विस्तारवादी नीति को लेकर जमकर लताड़ा. चीन की विस्तारवादी नीति को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कई बार आपत्ति दर्ज कर चुके हैं. खासकर, चीन के वुहान शहर से कोरोना वायरस की महामारी को पूरी दुनिया में फैलने के बाद उन्होंने चीन की विस्तारवादी नीति को लेकर कई ट्वीट किए.
Posted By : Vishwat Sen