Loading election data...

पंजाब के बाद गोवा में वर्चुअल रैली करेंगे राहुल गांधी, उत्तराखंड में भी करेंगे नताओं से मुलाकात

राहुल गांधी गोवा में भी वर्जुअल रैली को संबोधित करेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2 फरवरी को गोवा में चुनाव प्रचार करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2022 4:57 PM

राहुल गांधी गोवा में भी वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2 फरवरी को गोवा में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. राहुल गांधी सीएम प्रमोद सावंत के संसदीय क्षेत्र सांकेली में वर्चुअल रैली के जरिये कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और एक छोटी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान वह कांग्रेस के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.

पंजबा में कई जनसभाओं को किया संबोधित

पांच राज्यों में होने वाले विधानसबा चुनाव में राहुल गांधी अब एक्टिव नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी ने पंजाब में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पंजाब में सीएम उम्मीदवार कौन होगा, इसका चयन कैसे किये जायेगा और पार्टी की क्या भूमिका होगी इसे भी साफ करने की कोशिश की है. गोवा में राहुल गांधी एक बार फिर कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे.

पंजाब के बाद गोवा फिर उत्तराखंड की यात्रा पर होंगे राहुल गांधी

पंजाब के बाद राहुल गोवा पहुंच रहे हैं इसके बाद वह उत्तराखंड की यात्रा पर होंगे. पंजाब में राहुल ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में माथा भी टेका उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे.

गोवा में उम्मीदवारों को दिलायी गयी है शपथ

गोवा के अपने सभी उम्मीदवारों से यह संकल्प लेने को कहा कि वे विधानसभा चुनाव के बाद जनता और पार्टी के प्रति वफादारी निभाएंगे. इसके लिए पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को मंदिर, चर्च और दरगाह में वफादारी की शपथ भी दिलाई. गोवा में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में कम से कम 22 सीटों के बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. कांग्रेस अब अपनी रणनीति तेज कर रही है.

Next Article

Exit mobile version