10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले राज्यसभा से कटा मुख्तार अब्बास नकवी का पत्ता फिर लोकसभा का भी नहीं मिला टिकट

Mukhtar Abbas Naqvi : राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की सूची में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का नाम शामिल नहीं रहने के बाद रामपुर सीट से उनकी उम्मीदवारी की अटकलें लगाई जा रही थी.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश में दो संसदीय सीट और चार राज्यों में सात विधानसभा सीट पर 23 जून को होने वाले उपचुनावों के लिए शनिवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. पार्टी ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा को राज्य के टाउन बोरदोवाली विधानसभा सीट से और भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. घनश्याम लोधी उत्तर प्रदेश में रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार होंगे.

मुख्तार अब्बास नकवी का नाम नहीं

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की सूची में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का नाम शामिल नहीं रहने के बाद रामपुर सीट से उनकी उम्मीदवारी की अटकलें लगाई जा रही थी. लोकसभा में वर्तमान में भाजपा का कोई मुस्लिम सदस्य नहीं है. राज्यसभा में इसके तीनों मुस्लिम सदस्यों –नकवी, एम जे अकबर और सैयद जफर इस्लाम–का कार्यकाल करीब एक महीने में समाप्त होने जा रहा है. नकवी ने रामपुर सीट से पूर्व में चुनाव लड़ा है और एक बार उन्होंने जीत भी हासिल की थी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि नकवी खुद इस बार इस सीट से चुनाव लड़ने को बहुत इच्छुक नहीं थे.

Also Read: By Elections: BJP ने लोकसभा, विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी की कैंडिडेट लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट
भोजपुरी अभिनेता ‘निरहुआ’ उम्मीदवार

लोधी, 2022 के उप्र विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गये थे. वह रामपुर से चुनाव लड़ेंगे. भाजपा ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से एक बार फिर भोजपुरी अभिनेता ‘निरहुआ’ को उम्मीदवार बनाया है. ‘निरहुआ’ 2019 के संसदीय चुनाव में आजमगढ़ सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से हार गये थे. आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट को समाजवादी पार्टी के नेताओं क्रमश: अखिलेश यादव और मोहम्मद आजम खान ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली कर दिया था.

राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर भाजपा के राजेश भाटिया

दिल्ली में राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर भाजपा ने राजेश भाटिया को टिकट दिया है. यह सीट आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के राज्यसभा जाने के बाद रिक्त हो गई है. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री साहा, टाउन बोरदोवाली सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं. राज्यसभा सदस्य साहा को बिप्लब देव की जगह हाल में राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था. त्रिपुरा में भाजपा ने अगरतला से अशोक सिन्हा, सूरमा (एससी) सीट से स्वप्न दास पॉल और जुबराजनगर सीट से मलिना देबनाथ को टिकट दिया है. पार्टी ने आंध्र प्रदेश में अत्मारकुर विधानसभा सीट पर गुंडलापल्ली भरत कुमार यादव को और झारखंड की मांडर (एसटी) विधानसभा सीट पर गंगोत्री कुजुर को उम्मीदवार बनाया है.

मतगणना 26 जून को

निर्वाचन आयोग के अनुसार, लोकसभा की तीन और विधानसभा की सात सीट पर 23 जून को उपचुनाव होंगे. तीसरी लोकसभा सीट, पंजाब में संगरूर है, जो भगवंत मान ने खाली की है. मान, हालिया राज्य विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिलने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री नियुक्त किये गये. निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि मतगणना 26 जून को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें