Loading election data...

अब इस भारतीय महिला क्रिकेटर ने की सुसाइड, जानें क्‍या मामला

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर और विवाद अभी देशभर में शांत भी नहीं हुआ है कि एक और सुसाइड की खबर आ गई. अब एक अंडर 19 महिला क्रिकेटर द्वारा आत्महत्या की सूचना मिल रही है. त्रिपुरा की एक अंडर-19 महिला क्रिकेटर अयंती रियांग ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मंगलवार (16 जून, 2020) देर रात महिला क्रिकेटर का शव उनके घर की छत पर लटकी हुई मिली.

By Agency | June 17, 2020 8:09 PM

नयी दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput suicide) के सुसाइड की खबर और विवाद अभी देशभर में शांत भी नहीं हुआ है कि एक और सुसाइड की खबर आ गई. अब एक अंडर 19 महिला क्रिकेटर द्वारा आत्महत्या की सूचना मिल रही है. त्रिपुरा की एक अंडर-19 महिला क्रिकेटर अयंती रियांग ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मंगलवार (16 जून, 2020) देर रात महिला क्रिकेटर का शव उनके घर की छत पर लटकी हुई मिली. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

अंडर-19 महिला क्रिकेटर अयंती रियांग 4 भाई- बहनों में सबसे छोटी थी. इसने वर्ष 2019 में त्रिपुरा की अंडर 19 महिला टीम की सदस्य थी. त्रिपुरा की ओर से अंडर-23 आयु वर्ग में उन्होंने टी20 टूर्नामेंट भी खेली थी. अयंती रियांग राजधानी अगरतला से करीब 90 किमी दूर उदयपुर के तेनानी गांव की रहने वाली थी .

Also Read: Sushant Singh Rajput की मौत के बाद बॉलीवुड कलाकारों के मन में उठ रहे कई तरह के सवाल

त्रिपुरा क्रिकेट संघ के सचिव तिमिर चंदा ने अयंती के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि राज्य ने एक प्रतिभावान खिलाड़ी खो दिया. अयंती अंडर 16 से ही त्रिपुरा महिला क्रिकेट टीम की हिस्सा रही थी. काफी अच्छी खिलाड़ी थी, लेकिन आत्महत्या कर लेना हतप्रभ कर गया.

महिला क्रिकेटर अयंती की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन संभावना जतायी जा रही है कि मानसिक दबाव के कारण शायद उसने ऐसा कदम उठाया होगा. कुछ दिन पहले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने भी घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था.

Next Article

Exit mobile version