23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वैक्सीन के बाद सरकार का CAA पर फोकस, शाह ने बताया नियम बनना अभी बाकी

Corona vaccine, CAA, Amit Shah, amit shah in west bengal, Citizenship Amendment Act देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा एक करोड़ के पार पहुंच चुका है. लेकिन राहत की बात है कि नये साल में लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा. राहत भरी खबर के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने अपने दो दिवसीय बंगाल दौरे में बड़ा बयान दे दिया है.

amit shah in west bengal : देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा एक करोड़ के पार पहुंच चुका है. लेकिन राहत की बात है कि नये साल में लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा. राहत भरी खबर के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने अपने दो दिवसीय बंगाल दौरे में बड़ा बयान दे दिया है.

गृह मंत्री ने सीएए को लेकर बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के बाद सरकार इसपर फोकस करेगी. हालांकि अमित शाह ने कहा कि सीएए के नियम बनना बाकी है. उन्होंने संवाददाताओं के सवाल पर कहा, जब कोरोना की वैक्सीन लगने की शुरुआत होगी इसके बाद जब सीएए (Citizenship Amendment Act 2019), एनआरसी को लेकर कोई बात होगी तो आपको जानकारी दी जाएगी.

Also Read: Farmers Protest : विरोध के बीच अब कृषि कानूनों के समर्थन में किसान संगठनों का ट्रैक्टर मार्च

मालूम हो पिछले साल दिसंबर में ही संसद से सीएए बिल पास हो चुका है, लेकिन पहले विरोध प्रदर्शनों और फिर कोरोना महामारी के कारण इसे अभी लागू नहीं किया जा सका है. नागरिकता संशोधन कानून के तहत अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और इसाई धर्मों के प्रवासियों को नागरिकता दिये जाने का प्रावधान है.

Also Read: विकास के रास्ते से भटक चुके बंगाल में परिवर्तन चाहती है जनता, बोलपुर के रोड शो में बोले अमित शाह

सीएए को लेकर जमकर हुआ था बवाल

मालूम हो सीएए को लेकर पिछले साल देशभर में जमकर बवाल हुआ था. पूर्वोतर के लोगों ने इसका जमकर विरोध किया. विपक्ष ने भी सीएए को लेकर सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार मुस्लिमों को देश से बाहर करना चाहती है.

posted by – arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें