डीडीसी चुनाव परिणाम आने के बाद श्रीनगर में मिले गुपकार गठबंधन के सदस्य, कहा- हम एकजुट हैं और एकजुट रहेंगे
After the DDC election results, the members of the Guptkar coalition, which met in Srinagar, said - we are united and will remain united : श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव परिणाम आने के बाद गुपकार के सदस्य गुरुवार को श्रीनगर में मिले. साथ ही इस मिलन समारोह में गुपकार गठबंधन के एकजुट बने रहने की बात भी सदस्यों द्वारा दोहरायी गयी.
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव परिणाम आने के बाद गुपकार के सदस्य गुरुवार को श्रीनगर में मिले. साथ ही इस मिलन समारोह में गुपकार गठबंधन के एकजुट बने रहने की बात भी सदस्यों द्वारा दोहरायी गयी.
J&K: People's Alliance for Gupkar Declaration (PAGD) members met in Srinagar today to discuss DDC election results.
"Gupkar alliance is much stronger today than when it was formed. We're are united & we'll continue to be united," says PAGD member & NC Chief Farooq Abdullah. pic.twitter.com/XRtbGU8EYH
— ANI (@ANI) December 24, 2020
जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव का परिणाम आने के बाद पहली बार गुरुवार को श्रीनगर में पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन के सदस्य मिले. गुपकार के सदस्य और नेशनल कॉन्फ्रेन्स के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ”गुपकार गठबंधन का गठन की तुलना में आज बहुत मजबूत है. हम एकजुट हैं और हम एकजुट रहेंगे.”
मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) की 280 सीटों में से 278 सीटों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिये गये हैं. गुपकर गठबंधन को सबसे ज्यादा 110 सीटों पर जीत हासिल हुई है. हालांकि, पार्टी के तौर पर भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा 75 सीटों पर जीत मिली है.
गुपकार गठबंधन और भाजपा के अलावा 50 निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है. वहीं, नेशनल कांफ्रेंस को 67 सीटें, पीडीपी को 27 सीटें, पीपुल्स कॉन्फ्रेन्स को आठ सीटें, माकपा को तीन और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट को तीन सीटें मिली हैं.
गुपकार गठबंधन को डीडीसी चुनाव में कुल 3.94 लाख मत मिले हैं. वहीं, भाजपा को कश्मीर में मिली तीन सीटों सहित कुल 75 सीटों पर कुल 4.87 लाख मत प्राप्त हुए हैं. गुपकार गठबंधन ने पीर पंजाल और चिनाब घाटी के किश्तवाड़ और रामबन जिले में अच्छा प्रदर्शन किया है.