24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल में प्लेन क्रैश के बाद बचाव अभियान चलाने वालों के लिए बनाई जाएगी अस्पताल, आगे आये विमान यात्री

हादसे में बचे यात्री हादसे की दूसरी बरसी पर कोझिकोड में इकट्ठा हुए औन उन्होंने सामूहिक फैसला किया है. यात्रियों ने अस्पताल की इमारत बनाने के मकसद से 50 लाख रुपये जमा किए हैं.

केरल के करीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो साल पहले हुई एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घटना में बचे लोगों और जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिवारों ने उन स्थानीय लोगों के लिए अस्पताल की इमारत बनाने के मकसद से 50 लाख रुपये जमा किए हैं, जिन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया था. इमारत का निर्माण एक सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के लिए किया जाएगा, जो दुर्घटनास्थल के पास एकमात्र सरकारी स्वास्थ्य सुविधा है. उन्होंने पीएचसी की इमारत के निर्माण के लिए, हादसे के बाद खुद को मिले मुआवजे में से यह धनराशि एकत्रित की है.

इमारत के निर्माण का मकसद घटना वाली रात साहसिक बचाव अभियान चलाने वालों के प्रति आभार व्यक्त करना है. मालाबार डेवलपमेंट फोरम (एमडीएफ) के तहत गठित एक कार्यबल ने दुर्घटना की दूसरी बरसी पर 7 अगस्त को पीएचसी के लिए भवन के निर्माण को लेकर जिला चिकित्सा अधिकारी (डीएमओ) के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं.

इस अस्पताल में एक भर्ती रोगी वार्ड, एक दवाखाना और एक प्रयोगशाला होगी. एमडीएफ के अध्यक्ष अब्दुरहिमन एडक्कुनी ने बताया कि कार्यबल में जीवित बचे लोग और 184 यात्रियों के परिवार के सदस्य शामिल हैं। उन्होंने अस्पताल भवन के निर्माण के लिए 50 लाख रुपये का योगदान दिया है. उन्होंने कहा, “दुर्घटना वाली रात, निकटतम अस्पताल लगभग आठ किलोमीटर दूर था. दुर्घटना स्थल से सिर्फ 300 मीटर की दूरी पर एक पीएचसी है, लेकिन वहां सुविधाओं की कमी है.

फोरम ने बचाव अभियान चलाने वाले स्थानीय लोगों के लिए अस्पताल बनाने का फैसला किया है, जिन्होंने उस भयावह रात को कई लोगों की जान बचाई. यह, यात्रियों की मदद के लिए आगे आए स्थानीय लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने का एक तरीका है. एडक्कुनी ने कहा, “स्वास्थ्य विभाग की मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

Also Read: बाड़मेर में विमान हादसा: मिग-21 ट्रेनर प्लेन दुर्घटना में दो पायलट की मौत, अब तक 200 से अधिक हो चुके शहीद

गौरतलब है कि 7 अगस्त 2020 को वंदे भारत अभियान के तहत दुबई से 184 यात्रियों को लेकर केरल के कोझिकोड में उतरा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान रनवे से फिसलते हुए खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जोरदार बारिश हो रही थी. घायल मदद के इंतजार में थे. तब कोरोना महामारी के कारण देश में रोज सैकड़ों लोगों की जान जा रही थी. ऐसी विपरीत परिस्थितियों में स्‍थानीय लोगों ने अपनी जान की परवाह किये ब‍िना 169 घायल यात्रियों की जान बचायी. हादसे में दो पायलट समेत 21 लोगों की मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें