लाइव अपडेट
राजस्थान के इस इलाकों में होगी बारिश
राजस्थान के डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, सवाई माधोपुर, बारां, कोटा, जयपुर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी जिले के आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी है.
हजारीबाग जिले में होगी बारिश
झारखंड के हजारीबाग जिले में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
मध्य प्रदेश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में कम दबाव और अति कम दबाव का क्षेत्र बना
मध्य प्रदेश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में कम दबाव और अति कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके राजस्थान की ओर जाने की संभावना है. नीमच, मंदसौर और रतलाम जिलों में भारी बारिश और बाकि पूरे एमपी में बादल, तेज़ हवा के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होगी. अजय शुक्ला वरिष्ठ वैज्ञानिक IMD (भोपाल) ने यह जानकारी दी.
रांची, लोहरदगा और धनबाद में थोड़ी देर में होगी वर्षा
मौसम विभाग ने झारखंड के रांची, लोहरदगा और धनबाद जिला के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जतायी है. विभाग के अनुसार अगले दो-तीन घंटों में हल्के-दर्जे का मेघ-गर्जन तथा वज्रपात की संभावना है.
झारखंड के तीन जिलों में कुछ देर में होगी बारिश
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम, देवघर और पाकुड़ जिले में अब से दो-तीन घंटों के भीतर बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हल्के दर्जे का मेघ-गर्जन तथा वज्रपात भी हो सकती है.
देश में अगले 24 घंटे का मौसम
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भोपाल केन्द्र ने अपने ताजा बुलेटिन में अलर्ट जारी कर रविवार सुबह तक मुसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी कर राज्य के खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार और रतलाम जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है.
दिल्ली में सुहावना मौसम, छाए रहे बादल
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार की सुबह मौसम ठंडा और सुहावना रहा. शहर में सुबह का न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया जो इस मौसम के लिए सामान्य है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटों में शहर में बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग ने दिन में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 83 प्रतिशत था. शहर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. शनिवार को शहर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35.6 डिग्री और 25.2 डिग्री था.
राजस्थान में भारी बारिश से बढ़ा नदी का जलस्तर
राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से झालावाड़ में आहू नदी का जलस्तर बढ़ गया है. दरअसल, मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर पहले से ही चेतावनी जारी कर दी थी. आपको बता दें कि विभाग ने बिते कल चार जिलों के लिए रेड अलर्ट और कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था.
विभाग ने इन्दौर व उज्जैन सहित नौ जिलों में आरेंट अलर्ट जारी कर तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसी प्रकार मौसम केन्द्र ने भोपाल, होशंगाबाद सहित नौ जिलों के लिये यलो अलर्ट जारी कर अधिक वर्षा की चेतावनी दी है. भोपाल का विश्व प्रसिद्ध बड़ा तालाब पूरा भरने के करीब पहुंच गया और इसके बाद इस पर बने बांध के दरवाज़ों को शनिवार की सुबह पानी के निकासी के लिये खोल दिया गया. वहीं, बिहार में बाढ़ से स्थिति गंभीर बनी हुई है. राज्य के 16 जिलों में 83 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.
पूर्वोत्तर भारत में आज का मौसम
पूर्वोत्तर भारत में आज से बारिश बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान असम, मेघालय में भारी मानसूनी वर्षा होगी. जबकि, बिहार और झारखंड में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है. इधर, उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में अच्छी वर्षा की संभावना है.
झारखंड के इन जिले में अगले दो घंटे में बारिश
हजारीबाग, कोडरमा, गिरीडीह और बोकारो जिले के कुछ हिस्सों में अगले एक-दो घंटे में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो झारखंड के इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. विभाग ने यहां हल्के मेघ-गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना है.
झारखंड में आज से मानसून सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में आज से फिर मानसून सक्रिय हो जाएगा. इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश होगी. विभाग की मानें तो उत्तर-पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी भागों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार है.
मौसम विभाग की मानें तो 24 अगस्त को उत्तर-पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी के साथ-साथ मध्य भागों में भी अच्छी वर्षा के आसार है. इस मानसूनी सिस्टम का असर राजधानी रांची पर भी पड़ने संभावना है. वहीं, 25 अगस्त को एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गयी है.
उत्तर प्रदेश में आज का मौसम
उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में आज भारी बारिश हो सकती है. हालांकि, मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में बारिश नहीं होगी.
देश में पिछले 24 घंटे का मौसम
मध्य प्रदेश में विशेषकर पश्चिमी जिलों में भारी बारिश होने से निचले इलाकों में जल जमाव हो गया तथा सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. यहां छोटी नदियां और नाले उफान पर हैं. शनिवार को धार जिले में दीवार गिरने से 70 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी जबकि दो साल का एक बालक उफनते नाले में बह गया. दूसरी ओर बिहार में बाढ़ के हालात गंभीर बने हुए हैं और राज्य में 83.62 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. कुल मिलाकर कहें तो इस बार झारखंड पर मानसून की मेहरबानी बरस रही है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक दो दिनों में लो प्रेशर बन सकता है. मौसम विभाग ने कहा कि 27 अगस्त को यहां गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हुई, हिमाचल प्रदेश में मंगलवार और बुधवार के लिए ‘येलो' चेतावनी जारी की गई है.
पंजाब और हरियाणा में बारिश नहीं हुई तथा ज्यादातर स्थानों पर तापमान सामान्य के नजदीक बना रहा. धार जिले के राजस्व अधिकारी अजय सिंह गौड़ ने बताया कि धापू बाई डामोर नामक महिला की लीलाखेड़ी इलाके में उसके घर की दीवार गिरने से मौत हो गयी. जबकि दो साल का एक लड़का एक नाले में बह गया. बालक की तलाश की जा रही है.
भोपाल और आसपास के क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गयी और शहर के कई निचले इलाकों में जल जमाव की स्थिति बन गयी है. आपदा मोचन दलों ने भोपाल जिले में बाढ़ में फंसे लगभग 85 लोगों को और लगभग दो दर्जन मवेशियों को बचाया है.
ओडिशा में मानसून (Odisha Weather news)
ओडिशा में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिसके कारण यहां के उत्तरी भागों में अच्छी वर्षा की संभावना है. जिससे इससे सटे झारखंड और गंगीय पश्चिमी बंगाल के कुछ हिस्सों को प्रभावित होना पड़ेगा.
छत्तीसगढ़ में आज का मौसम (Chattisgarh Weather Forecast Today)
छत्तीसगढ़ के मानसून में भी काफी आयी है. मौसम विभाग के अनुसार यहां के ज्यादातर इलाकों में आज मौसम शुष्क और साफ रहने की संभावना है.
मध्य प्रदेश में मानसून सुस्त (Madhya Pradesh Weather Forecast)
मध्य प्रदेश में मानसून काफी सुस्त हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार यहां कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है. जबकि कई स्थानों पर मौसम शुष्क व साफ रहेगा.
गुजरात में मानसून उग्र (Gujarat Weather Today)
मध्य भारत से होते हुए निम्न दबाव का क्षेत्र गुजरात पहुंच गया है. यहां बनी मानसूनी सिस्टम के कारण मानसून का आज उग्र प्रदर्शन देखने को मिल सकता है. यही नहीं गुजरात से सटे राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में भी इसका कहर देखने को मिलेगा.
आपको बता दें कि उत्तरी गुजरात और दक्षिणी राजस्थान के कई इलाकों में भारी वर्षा जारी है. मौसम विभाग की मानें तो इन स्थानों पर आज अति भारी वर्षा की संभावना है. जिसके कारण यहां भारी जलजमाव से शहर जलमग्न या बाढ़ जैसी स्थितियां उत्पन्न होने की प्रबल संभावना है.
इस दौरान गुजरात के पूर्वी हिस्सों में भी भारी बारिश के आसार है. कच्छ, सौराष्ट्र के तटीय इलाके और पूर्व गुजरात के दक्षिणी हिस्सों में सूरत, बनसाल, नौसाढ़ी में वर्षा ज्यादा भारी नहीं लेकिन, अच्छी वर्षा जरूर देखने को मिलेगी. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो गुजरात में बना निम्न दबाव का क्षेत्र 24 अगस्त को गुजरात के पार चला जाएगा. जिसके कारण बारिश गतिविधियों में काफी कमी आयेगी. हालांकि, 24 को भी कई स्थानों पर भारी वर्षा देखने को मिल सकती है.
देश में आज का मौसम
गुजरात और दक्षिणी राजस्थान में मानसून काफी उग्र नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने इन स्थानों के कई भागों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. उम्मीद है कि कई शहर हो सकते हैं जलमग्न. इधर, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत और मुंबई समेत कोंकण गोवा में भी कुछ स्थानों आज अच्छी बारिश के आसार है.
Posted By : Sumit Kumar Verma