11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agneepath Scheme: ‘अग्निवीरों’ को लेकर उद्योगपति आनंद महिंद्रा का बड़ा ऐलान, कंपनी में दिया नौकरी का ऑफर

Agneepath Scheme: जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अग्निवीरों को अपनी कंपनी में जॉब का ऑफर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहै है कि, अग्निवीर (Agniveer) का अनुशासन और कौशल उन्हें रोजगार पाने योग्य बना देगा. महिंद्रा समूह ऐसे प्रशिक्षित, सक्षम युवाओं की भर्ती के अवसर का स्वागत करता है.

Agneepath Scheme: पूरे देश में आर्मी भर्ती (Army Bharti) की अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर बवाल छिड़ा है. इस योजना (Agneepath Yojana) के विरोध में छात्र सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं. आज भारत बंद (Bharat Bandh) का भी ऐलान किया गया है. इन सबके बीच महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बड़ी घोषणा की है. आनंद महिंद्रा ने कहा है कि, प्रशिक्षित और योग्य अग्निवीरों (Agniveer of Indian Army) को वो अपनी कंपनी में भर्ती देंगे.

सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी: आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया ट्विटर (Twitter) के माध्यम से कहा है कि, वो अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर हुई हिंसा से दुखी हैं. उन्होंने कहा कि, जब पिछले साल इस योजना को पेश किया गया था, तो मैंने कहा था और आज भी वही दोहराता हूं कि अग्निवीर (Agniveer) का अनुशासन और कौशल उन्हें रोजगार पाने योग्य बना देगा. महिंद्रा समूह ऐसे प्रशिक्षित, सक्षम युवाओं की भर्ती के अवसर का स्वागत करता है.

अग्निवीरो ने किया भारत बंद का ऐलान: सेना भर्ती की अग्निवीर योजना के खिलाफ छात्रों का गुस्सा सड़क पर दिख रहा है. बिहार, यूपी, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड समेत देश के कई राज्यों में युवा सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, योजना के खिलाफ छात्रों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. देश के युवा लगातार योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

योजना के खिलाफ विपक्ष भी हमलावर: अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे छात्रों को राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, आरजेडी समेत कई दलों ने योजना को लेकर सरकार का विरोध किया है. कांग्रेस योजना के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर सत्याग्रह कर रही है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई कांग्रेसी नेता आंदोलन में शामिल हैं. इस दौरान पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने युवाओं से फर्जी राष्ट्रवादियों को पहचानने की अपील करते हुए उनसे कहा कि युवा देश में ऐसी नयी सरकार का गठन सुनिश्चित करें.

क्यों हो रहा है योजना का विरोध: केंद्र सरकार ने सेना में भर्ती की जो अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) की शुरुआत की है उसमें 17.5 से लेकर 23 साल तक के युवाओं भर्ती हो सकते हैं. उन्हें अन्य सैनिकों की तरह सैलरी और भत्ते दिए जाएंगे. इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी. लेकिन छात्र 4 साल की बहाली का विरोध कर रहे हैं. छात्र योजना को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं.

Also Read: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, अग्निपथ की आड़ में युवाओं को भड़का रहे भूपेश बघेल, कांग्रेस को कुर्सी की चिंता

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें