20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agneepath Scheme Protest Updates: अग्निपथ प्रदर्शन के कारण ट्रेनें रद्द, कोयले की आवक पर पड़ रहा असर

Agneepath Scheme Protest Updates: सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादन कंपनी पीएसपीसीएल ने शनिवार को कहा कि सेना में भर्ती की केंद्र की ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों से ताप बिजली संयंत्रों तक कोयला पहुंचने में दिक्कत हो रही है.

लाइव अपडेट

अग्निपथ प्रदर्शन के कारण ट्रेनें रद्द, कोयले की आवक पर पड़ रहा असर : पीएसपीसीएल

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादन कंपनी पीएसपीसीएल ने शनिवार को कहा कि सेना में भर्ती की केंद्र की ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों से ताप बिजली संयंत्रों तक कोयला पहुंचने में दिक्कत हो रही है. इस बारे में जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि पहले रोजाना कोयले के 20 रेक की आवक थी, जो घटकर 8 हो गयी है. पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बलदेव सिंह सरन ने कहा, ‘प्रदर्शन के कारण विभिन्न ट्रेन रद्द होने के कारण राज्य के पांच ताप बिजली संयंत्रों तक कोयला पहुंचने में दिक्कत हो रही है.’

अग्निपथ स्कीम को वापस लिया जाये, राजस्थान के मंत्रियों ने पास किया प्रस्ताव

राजस्थान के मंत्रियों ने एक प्रस्ताव पारित कर कहा है कि अग्निपथ योजना को हर हाल में वापस लिया जाना चाहिए. राजस्थान सरकार ने कहा है कि जनहित और युवाओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए केंद्र सरकार को इस योजना को वापस ले लेना चाहिए.

‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित : चंद्रकांत पाटील

भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रकांत पाटील ने शनिवार को कहा कि केंद्र की नयी सैन्य भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन ‘राजनीति से प्रेरित’ है. उन्होंने कहा कि आगजनी एवं सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में संलिप्त लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने पर उन लोगों को भविष्य में नौकरी पाने में बहुत मुश्किल होगी. सशस्त्र बलों में चार साल की अल्पकालिक भर्ती के लिए लायी गयी इस योजना के खिलाफ देशभर में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं.

ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने रद्द कर दी 60 ट्रेनें, दो ट्रेनों को किया टर्मिनेट

बिहार में अग्निपथ योजना के खिलाफ चल रहे आंदोलन की वजह से ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 60 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है. दो ट्रेनों को टर्मिनेट किया गया है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से यह जानकारी दी गयी है.

अग्निपथ योजना को सरकार वापस ले, बोले राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने सरकार से मांग की है कि वह अग्निपथ योजना को वापस ले. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के जरिये सेना में जिन लोगों की भर्ती की जायेगी, उनकी पर्याप्त ट्रेनिंग नहीं हो पायेगी. अग्निवीर को सिर्फ 6 महीने का क्रैश कोर्स करवाया जायेगा. यह योजना जवानों को नौकरी की सुरक्षा नहीं देता.

विमानन मंत्रालय में भी अग्निवीरों को मिलेगी नौकरी

अग्निपथ योजना के खिलाफ कई दिनों से देश भर में हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी हैं. इस बीच, अलग-अलग राज्यों की सरकारों के अलावा अलग-अलग मंत्रालयों में अग्निवीरों को चार साल की सेवा के बाद नौकरी की पेशकश की जा रही है. अब विमानन मंत्रालय ने कहा है कि सेना में चार साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद कुशल एवं अनुशासित अग्निवीरों को अलग-अलग काम दिये जायेंगे.

अखिलेश यादव अग्निवीरों के समर्थन में उतरे

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अग्निवीरों के समर्थन में उतर गए हैं. उन्होंने बीजेपी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा है कि, राय-सलाह जैसे लोकतांत्रिक शब्द बीजेपी के शब्दकोश में नहीं हैं. तभी बार-बार देश पर मनमानी भरे फ़ैसले थोपे जा रहे हैं.

17 साल में आ जाओ और 21 साल में भूतपूर्व सैनिक बन जाओ

अग्निपथ योजना को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केन्द्र सरकार पर तंज कसा है. सीएम मान ने कहा युवाओं में आक्रोश हैं, वे देश की सेवा में जाना चाहते हैं लेकिन, आप उसपर भी पाबंदी लगा रहे हो. 17 साल में आ जाओ और 21 साल में भूतपूर्व सैनिक बन जाओ. 4 साल बाद वे क्या करेंगे?

रक्षामंत्री के घर चल रही बैठक खत्म

अग्निपथ स्कीम पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर चल रही तीनों सेना प्रमुखों की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों ने अग्निपथ स्कीम को लेकर चर्चा की.

100 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार

पुलिस ने शुक्रवार को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर आगजनी में शामिल 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, वाहनों में आग लगाने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ रेलवे पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.

हिंसक प्रदर्शन जारी

अग्निपथ स्कीम को लेकर हिंसक प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शकारियों ने बिहार के मसौढ़ी में रेलवे स्टेशन में आग लगा दी है. यूपी के जौनपुर में भी गुस्साये छात्र जमकर हंगामा कर रहे हैं.

कई ट्रेनें रद्द

पूर्व मध्य रेलवे के अधिकार क्षेत्र में अग्निपथ योजना के खिलाफ चल रहे आंदोलन के कारण पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों से आने वाली छ: और बिहार के शहरों से आने वाली 2 ट्रेनों यानि कुल 8 ट्रेनें आज 18 जून को रद्द कर दी गई हैं. CPRO, पूर्वी रेलवे ने इसकी जानकारी दी है.

सेना प्रमुखों के साथ बैठक रक्षा मंत्री करेंगे बैठक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर सेना प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे. नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी रक्षा मंत्री के आवास पर पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में सेना के तीन प्रमुख रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ करेंगे बैठक.

हाजीपुर पूर्व मध्य रेलवे ने कैंसिल की 200 ट्रेनें

अग्निपथ स्कीम को लेकर जारी विरोध-प्रदर्शन का सबसे ज्यादा असर रेलवे पर पड़ा है. हाजीपुर पूर्व मध्य रेलवे की 200 ट्रेनें कैंसिल है. वहीं, दानापुर डिवीजन से 69 ट्रेनें कैंसिल है. रांची रेल मंडल से आधे दर्जन के करीब ट्रेनें कैंसिल है.

आंदोलनकारियों ने फूंकी बस

अग्निपथ योजना को लेकर हर ओर बवाल मचा है. छात्र सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं. यूपी में भी छात्र सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ताजा मामला जौनपुर का है जहां आंदोलनकारियों ने एक बस में आग लगा दी. आंदोलनकारी छात्र सड़क जाम कर योजना का विरोध कर रहे हैं.

विरोध के कारण ट्रेनें रद्द

अग्निपथ भर्ती स्कीम को लेकर चंदौली में भी जोरदार विरोध हो रहा है. रेलवे ट्रैक पर दर्जनों युवक उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, कोलकाता में भी अग्निपथ मसले पर प्रदर्शन जारी है. युवाओं के जोरदार प्रदर्शन के कराण इस्ट सेंट्रल रेलवे ने गरीब रथ समेत 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

अग्निवीर योजना के विरोध में कांग्रेस ने भी प्रदर्शन की बात कही है. कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि, अग्निपथ योजना के खिलाफ रविवार को पार्टी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगी.

वापस लेना होगा अग्निपथ स्कीम- राहुल गांधी

अग्निवीर योजना के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, 8 सालों से लगातार बीजेपी सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान' के मूल्यों का अपमान किया है. राहुल ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे. ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफ़ीवीर' बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और 'अग्निपथ' को वापस लेना ही पड़ेगा.

अगले हफ्ते से शुरू होनी है चयन प्रक्रिया

थलसेना, नौसेना व वायुसेना अग्निपथ योजना के तहत अगले हफ्ते तक चयन प्रक्रिया शुरू करेगी. बीते शुक्रवार को वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी ने कहा कि, नयी योजना के तहत वायुसेना द्वारा चयन प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी, जबकि थलसेना ने कहा कि वह भर्ती के लिए प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दो दिनों में इसकी प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर देगी. नौसेना ने कहा कि वह बहुत जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी.

15 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

अग्निपथ की आग में बिहार झुलस रहा है. के कई जिले में आक्रोशित छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी छात्रों ने आज यानी शनिवार को कई जगहों पर तोडफोड की और वाहनों में आग लगा दी. आंदोलन के तहत गुस्साये छात्रों ने ट्रेनों में आगजनी की. , हालात को बेकाबू होता देख बिहार सरकार ने राज्य के 15 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.

10 फीसदी रिक्तियां होंगी आरक्षित- गृह मंत्रालय

गृह मंत्रालय ने अग्निवीरों के लिए CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती के लिए 10 फीसदी रिक्तियों को आरक्षित करने का फैसला किया है. दो बलों में भर्ती के लिए अग्निवीरों को ऊपरी आयु सीमा से 3 वर्ष की छूट दी गई है. गुह मंत्रालय ने बताया कि अग्निवीर के पहले बैच के लिए आयु सीमा अधिकतम से 5 वर्ष की छूट होगी.

15 जिलों में इंटरनेट कल तक के लिए बंद

बिहार में सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ को लेकर सड़कों पर संग्राम छिड़ा है. युवाओं का आक्रोश थमता नजर नहीं आ रहा है. शनिवार को लगातार तीसरे दिन बिहार में प्रदर्शन जारी है. बिहार के जहानाबाद में गुस्साये युवाओं ने बस में आग लगा दी है. वहीं, यूपी में 260 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आंदोलन को देखते हुए बिहार के 15 जिलों में इंटरनेट सेवा कल तक के लिए बंद कर दी गई है.

अग्निपथ पर सुलग रहा देश

सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बिहार से लेकर तेलंगाना तक आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों में आग लगा दी. रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ की. रेलवे लाइन व हाइवे को अवरुद्ध किया. बड़ी संख्या में निजी व सार्वजनिक वाहनों को नुकसान पहुंचाया. आंदोलन में अबतक दो लोगों की जान भी जा चुकी है. प्रदर्शनकारियों ने आज बिहार बंद का ऐलान किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें