20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agni-4 Missile: भारत के इस मिसाइल की ताकत देख चीन और पाकिस्तान के उड़े होश, जानिए खूबियां

Agni-4 Missile: 20 मीटर लंबी, डेढ़ मीटर चौड़ी तथा 17 टन वजन की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 एक हजार किलो वजन तक विस्फोटक ले जाने की क्षमता रखती है. यह अत्याधुनिक मिसाइल प्रौद्योगिकियों से लैस है. इसमें पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर लगे हैं. यह उड़ान के दौरान खुद खामियों को खुद ठीक कर सकती है.

Agni-4 Missile: देश की ताकत बढ़ेगी, युद्ध में दुश्मनों के मंसूबों को ध्वस्त कर देगा भारत का नया रक्षा आयुध… जी हां, भारत ने सोमवार को ओडिशा के ए पी जे अब्दुल कलाम द्वीप से बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 (Agni-4 Missile) का कामयाब परीक्षण किया. परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम इस मिसाइल का सफल परीक्षण देश की सैन्य क्षमताओं में जोरदार इजाफा हुआ है.

4 हजार किलोमीटर तक कर सकता है हमला: भारत की मध्यम रेंज की यह बैलिस्टिक मिसाइल (Agni-4 Missile) बेहद घातक मिसाइल है. अग्नि-4 चार हजार किलोमीटर तक प्रहार करने में सक्षम है. यह मिसाइल जमीन से जमीन पर मार करती है. अग्नि 4 महज 20 मिनट में चीन और पाकिस्तान के किसी भी शहर को ध्वस्त कर सकती है. 20 मीटर लंबी, डेढ़ मीटर चौड़ी तथा 17 टन वजन की यह मिसाइल एक हजार किलो वजन तक विस्फोटक को अपने साथ ले जा सकती है.

खौफ में है ड्रैगन: गौरतलब है कि इन दिनों चीन की ओर से भारत में घुसपैठ की कोशिशें तेज हो गई है. इसके अलावा चीन पैंगोंग में अवैध रूप से निर्माण कार्य भी कर रहा है, इस कारण दोनों देशों में तनाव की स्थिति बनी रहती है. लेकिन अब भारत का यह मिसाइल चीन के लिए खौफ का सबब बन गया है. महज 20 मिनट में यह किसी भी चीनी शहर को निशाना बना सकता है.

मिसाइल अग्नि 4 को लेकर मंत्रालय का कहना है कि, मध्यम-रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण भारत की नई ताकत को दर्शाता है. मंत्रालय ने बताया कि सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे ए पी जे अब्दुल कलाम द्वीप, ओडिशा से इसकी सफल परीक्षण किया गया. यह पाकिस्तान और चीन के किसी भी शहर में पलभर में तबाही मचा सकता है.

अग्नि 4 की खूबियां: 20 मीटर लंबी, डेढ़ मीटर चौड़ी तथा 17 टन वजन की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 एक हजार किलो वजन तक विस्फोटक ले जाने की क्षमता रखती है. यह अत्याधुनिक मिसाइल प्रौद्योगिकियों से लैस है. इसमें पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर लगे हैं. यह उड़ान के दौरान खुद खामियों को खुद ठीक कर सकती है. यह कर खुद को निर्देशित करने में भी सक्षम रहती है. यह छोटे से छोटे लक्ष्य को भी निशाना बना सकती है.
भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें