AGNIPATH Scheme: अग्निवीरों को मिलेगा यात्रा भत्ता, जानिए क्या है शर्त
AGNIPATH Scheme: अग्निपथ योजना एक ऐसी योजना है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को 4 साल की अवधि के लिए अग्निवीर के रूप में नामांकित किया जाएगा.
AGNIPATH Scheme: भारतीय सशस्त्र बलों में अग्निपथ योजना एक ऐसी योजना है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को 4 साल की अवधि के लिए अग्निवीर के रूप में नामांकित किया जाएगा. चार साल सेना के साथ काम करने के बाद वे समाज के बीच वापिस जाएंगे और अपनी पसंद की नौकरी कर सकते है. इसके साथ ही चार साल का समय पूरा होने के बाद इन्हें नियमित नौकरी का भी मौका मिलेगा. जिसका आवेदन करने पर 25 प्रतिशत अग्निवीर सशस्त्र बलों में नियमित संवर्ग में शामिल किए जाएंगे. आइए जानते है कि अग्निवीरों को किस तरह से यात्रा भत्ता दिए जाने का प्रावधान किया गया है.
अग्निवीरों के लिए जानिए क्या है यात्रा भत्ता का प्रावधान
भर्ती केंद्र में रिपोर्ट करने के लिए चयनित अग्निवीर को एसी-III में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी. उनके घर से निर्धारित भर्ती केंद्र तक का एसी थ्री टीयर/एसी चेयरकार ट्रेन में सफर के लिए किराया उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, समु्द्र मार्ग से यात्रा करने पर भी अग्निवीरों को यात्रा भत्ता मिलेगा. इसके अलावा, सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले अग्निवीरों को बस और ऑटो रिक्शा का किराया उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए प्रति किलोमीटर 12 रुपये तय किया गया है.
अस्थायी ड्यूटी पर तैनाती के दौरान मिलेगी ये सुविधाएं
वहीं, अस्थायी ड्यूटी पर तैनाती के दौरान अग्निवीरों को होटल में रहने के लिए सुविधा भी मिलेगी. होटल में रहने के दौरान उन्हें प्रतिदिन 450 रुपये के हिसाब से भत्ता दिया जाएगा. वहीं, ड्यूटी के लिए होटल से कार्यस्थल पर पहुंचने के लिए उन्हें ऑटो किराया के लिए 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाएगा. साथ भोजन के लिए उन्हें प्रतिदिन 500 रुपये दिए जाएंगे.