Explainer: चार साल के लिए युवा बनेंगे अग्निवीर, बेहतर पैकेज के साथ होगी विदाई, जानें खास बातें

Prabhat Khabar Explainer: अग्निपथ रिक्रूटमेंट योजना के तहत युवाओं को सेना में 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा. सैनिकों को अग्निवीर नाम दिया जाएगा. वहीं, चार साल बाद उनकी सेवाओं की समीक्षा की जाएगी. समीक्षा के बाद कुछ सैनिकों की सेवाएं आगे बढ़ाए जा सकती हैं. बाकी को रिटायर कर दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2022 3:19 PM

Prabhat Khabar Explainer: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यानी मंगलवार को अग्निपथ भर्ती योजना की घोषणा कर दी है. इस स्कीम के तहत देश के युवाओं को शॉर्ट टर्म के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा. उनकी सेवा की अवधि 4 साल की होगी. इसके बाद उनकी सेवाओं की समीक्षा की जाएगी. समीक्षा के बाद कुछ सैनिकों की सेवाएं आगे बढ़ाए जा सकती हैं. बाकी को रिटायर कर दिया जाएगा.

रक्षा मंत्री ने क्या कहा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ स्कीम का ऐलान करते हुए हुए कहा कि, बीते कई सालों में रक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कई काम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को विश्व की सबसे बेहतरीन सेना बनाने के लिए अग्निपथ योजना लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए अग्निवीर बनाए जा रहे हैं.

क्या है अग्निपथ योजना

राजनाथ सिंह ने बताया कि इस योजना का मकसद युवाओं को राष्ट्रसेवा से जोड़ने के साथ-साथ उन्हें सेना में भर्ती होने का मौका देने से है. जो भी युवा इस योजना के तहत सेना में भर्ती होना चाहते हैं, उन्हे शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि कई देशों में स्टडी के बाद सरकार इस योजना को लेकर आई है.

युवाओं को अग्निवीर सेवा का मौका

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, अग्निपथ योजना के तहत देश के युवाओं को सेना में भर्ती होकर देश सेवा का अवसर मिलेगा. चार साल की सेवा के दौरान युवाओं को अच्छा वेतन और सुविधाएं दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि, अग्निवीर युवा को आधुनिक और घातक हथियारों की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. उन्हें अग्निवीर कहा जाएगा.

तीनों सेना प्रमुख भी थे मौजूद

राजनाथ सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तीनों सेना प्रमुख भी उपस्थित थे. इस योजना के तहत चार साल के लिए युवाओं की भर्ती होगी. इन युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा. चार साल की सेवा के दौरान अच्छा वेतन और सुविधाएं दी जाएंगी. इसके साथ ही उन्हें नौकरी से छोड़ते वक्त सेवा निधि पैकेज मिलेगा.

कितना होगा मासिक वेतन

अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती होने वाले युवाओं का सेवाकाल 4 साल का होगा. सेवा काल में 6 महीने की ट्रेनिंग अवधि भी शामिल है. सेवा के बदले अग्निपथ जवानों को प्रति माह 30 हजार से 40 हजार रुपये तक सैलरी दी जाएगी. सेवा अवधि खत्म होने के बाद उन्हें अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट भी मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version