Agnipath Recruitment Scheme: राजनाथ सिंह ने किया अग्निपथ स्कीम का ऐलान, शॉर्ट टर्म के लिए होगी बहाली

Agneepath Recruitment Scheme: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव के लिए अग्निपथ भर्ती योजना का ऐलान कर दिया है. राजनाथ सिंह ने स्कीम की घोषणा करते हुए कहा कि सेना में युवाओं की बहाली 4 साल के लिए होगी. सेवा खत्म होने के बाद उन्हें सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2022 5:02 PM
an image

मुख्य बातें

Agneepath Recruitment Scheme: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव के लिए अग्निपथ भर्ती योजना का ऐलान कर दिया है. राजनाथ सिंह ने स्कीम की घोषणा करते हुए कहा कि सेना में युवाओं की बहाली 4 साल के लिए होगी. सेवा खत्म होने के बाद उन्हें सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा.

लाइव अपडेट

मिलेगी अच्छी सैलरी

अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती होने वाले युवाओं का सेवाकाल 4 साल का होगा. सेवा काल में 6 महीने की ट्रेनिंग अवधि भी शामिल है. सेवा के बदले अग्निपथ जवानों को प्रति माह 30 हजार से 40 हजार रुपये तक सैलरी दी जाएगी. सेवा अवधि खत्म होने के बाद उन्हें अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट भी मिलेगा.

तीनों सेना प्रमुख भी थे मौजूद

राजनाथ सिंह की प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान तीनों सेना प्रमुख भी उपस्थित थे. इस योजना के तहत चार साल के लिए युवाओं की भर्ती होगी. इन युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा. चार साल की सेवा के दौरान अच्छा वेतन और सुविधाएं दी जाएंगी. इसके साथ ही उन्हें नौकरी से छोड़ते वक्त सेवा निधि पैकेज मिलेगा.

सेना करेगी मदद

अग्निपथ रिक्रूटमेंट योजना के तहत नौकरी पाने वाले युवाओं को चार साल के अंतराल के बाद सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा. हालांकि सेवा से मुक्ति के बाद उन्हें दूसरी जगह नौकरी दिलवाने में भी सेना पूरी मदद करेगी.

नहीं मिलेगी पेंशन

अग्निपथ रिक्रूटमेंट योजना के तहत चार साल की नौकरी में छह-नौ महीने की ट्रेनिंग भी शामिल होगी. रिटायरमेंट के बाद पेंशन नहीं मिलेगी बल्कि एक मुश्त राशि दी जाएगी.

चार साल के लिए होगी भर्ती

अग्निपथ रिक्रूटमेंट योजना के तहत युवाओं को सेना में चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा. चार साल वाले सैनिकों को अग्निवीर नाम दिया जाएगा. वहीं, चार साल बाद सैनिकों की सेवाओं की समीक्षा की जाएगी. समीक्षा के बाद कुछ सैनिकों की सेवाएं आगे बढ़ाए जा सकती हैं. बाकी को रिटायर कर दिया जाएगा.

तीनों सेना प्रमुख भी थे मौजूद

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ स्कीम का एलान तीनों सेना प्रमुखों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया. देश के युवाओं के लिए चार साल की भर्ती की योजना है. इन युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा. चार साल की सेवा के दौरान अच्छा वेतन और सुविधाएं दी जाएंगी.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया ऐलान

Agneepath Recruitment Scheme: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यानी मंगलवार को अग्निपथ स्कीम का एलान कर दिया है. इस योजना के तहत सेना में शॉर्ट टर्म बहाली होगी.

Exit mobile version