12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AGNIPATH Scheme: अग्निवीरों को मिलने वाली मेडिकल सुविधाओं के बारे में जानें

AGNIPATH Scheme: वायुसेना अग्निवीर का चार साल की ट्रेनिंग के दौरान 48 लाख रुपए का मेडिकल इंश्योरेंस रहेगा. सेवा के दौरान अग्निवीर सेना के अस्पताल का लाभ भी उठा सकेंगे.

AGNIPATH Scheme: अग्निपथ स्कीम के तहत देशभर में अग्निवीरों की भर्ती हो रही हैं. इस योजना में सशस्त्र बलों में अग्निवीरों की चार साल की शॉर्ट टर्म भर्ती होगी. चार साल बाद केवल पंद्रह प्रतिशत को ही 15 साल के लिए कैडर दिया जाएगा. इस भर्ती के लिए योग्यता केवल 10वीं पास होगी. जबकि, उम्र 17-21 साल होगी. अग्निवीरों को इन चार सालों में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में यहां जानें सबकुछ.

48 लाख रुपए का मेडिकल इंश्योरेंस

वायुसेना अग्निवीर का चार साल की ट्रेनिंग के दौरान 48 लाख रुपए का मेडिकल इंश्योरेंस रहेगा. सेवा के दौरान अग्निवीर सेना के अस्पताल का लाभ भी उठा सकेंगे. मालूम हो कि अग्निपथ योजना भारतीय सेना के तीनों अंगों थलसेना, वायुसेना और नौसेना में क्रमश: जवान, एयरमैन और नाविक के पदों पर भर्ती के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा लाई गई एक नई योजना है. सेना के तीनों अंगों ने कहा है कि काम करने की शर्तें और हर तरह के भत्ते यानी दुर्गम क्षेत्रों में काम करने वाला, राशन, यूनिफॉर्म या यात्रा के भत्ते हों, सब के सब पहले के जवानों जैसे ही होंगे.

मिलेगी ये मेडिकल सुविधाएं

अग्निवीरों को मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. उन्हें सर्विस हॉस्पीटल में इलाज कराने की सुविधा मिलेगी. आपात स्थिति में जहां सर्विस हॉस्पीटल और सरकारी हॉस्पीटल की सुविधा नहीं है, उन्हें नजदीक के किसी अन्य अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति है. इलाज में लगने वाले खर्च को उन्हें वापस लेने की सुविधा दी गई है. लेकिन, उन्हें इस बात का ख्याल रखना होगा कि इलाज का खर्च ईसीएचएस या सीजीएचएस में लगने वाले खर्च से मेल खाता हो.

Also Read: AGNIPATH Scheme: अग्निवीरों को मिलेगा यात्रा भत्ता, जानिए क्या है शर्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें