15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agnipath Scheme को लेकर लुधियाना रेलवे स्टेशन में तोड़-फोड़, अमृतसर स्टेशन में बढ़ाई गई सुरक्षा

Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन मे पंजाब के लुधियाना में उपद्रवियों ने जमकर बवाल मचाया है. इस घटना के बाद अमृतसर के रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन जारी हैं. विरोध प्रदर्शन के दौरान कई जगह ट्रेनों में आग लगा दी गई है और रास्ते जाम कर दिए गए हैं. अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन मे पंजाब के लुधियाना में उपद्रवियों ने जमकर बवाल मचाया है.


अमृतसर रेलवे स्टेशन बढ़ाई गई सुरक्षा

आपको बता दें लुधियाना रेलवे स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ की गई है. इस घटना के बाद अमृतसर के रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जीआरपी पुलिस अधीक्षक दरमिंदर कल्याण ने कहा है कि यहां कोई हिंसा नहीं है. तीन ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, बाकी सामान्य है.


केंद्रीय गृह मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और असम राइफल्स (Assam Rifles) की भर्ती में अग्निवीरों को आरक्षण मिलेगा. उन्होंने कहा कि इन अर्धसैनिक बलों में अग्निवीरों को वरीयता दी जाएगी. अग्निपथ योजना के तहत 4 साल पूरे होने के बाद अग्निवीरों को भर्ती में 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा.

प्रदर्शनकारियों का हिंसक प्रदर्शन जारी

अग्निपथ स्कीम को लेकर हिंसक प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शकारियों ने बिहार के मसौढ़ी में रेलवे स्टेशन में आग लगा दी है. यूपी के जौनपुर में भी गुस्साये छात्र जमकर हंगामा कर रहे हैं. इधर पुलिस ने शुक्रवार को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर आगजनी में शामिल 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, वाहनों में आग लगाने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ रेलवे पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.

ये ट्रेनें रद्द

वहीं उत्तर रेलवे ने मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर जाने वाली कुल 17 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. इन ट्रेनों में 13258 आनंद विहार टी.- दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस, 22406 आनंद विहार टी- भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस, 20802 नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस, 13484 डेली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस, 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 15657 दिल्ली-डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल, 14006 आनंद विहार टी- सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस रद्द हो गई है.

12562 नई दिल्ली-जयनगर एसएस एक्सप्रेस, 02564 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस, 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस, 15622 आनंद विहार टी- कामाख्या एक्सप्रेस, 12312 कालका-हावड़ मेल, 13010 योगनगरी ऋषिकेश- हावड़ा एक्सप्रेस, 12370, देहरादून- हावड़ा एक्सप्रेस, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस, 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस और 14224 वाराणसी-राजगीर एक्सप्रेस शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें