Agneepath Scheme Protest: केंद्रीय गृह मंत्रालय (Central Home Ministry) ने आज यानी शनिवार को ट्वीट कर कहा कि, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और असम राइफल्स (Assam Rifles) में होने वाली नियुक्तियों में 10 फीसदी अग्निवीरों (Agniveer) के लिए आरक्षित रहेगी. गृह मंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी है. केंद्र ने सशस्त्र बलों में 4 साल के लिए संविदा के आधार पर जवानों की भर्ती के लिए हाल ही में ‘अग्निपथ’ योजना की घोषणा की थी. लेकिन इस योजना के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं.
गृह मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट कर कहा है कि , मंत्रालय ने सीएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए 10 फीसदी रिक्तियां अग्निवीरों’ के लिए आरक्षित रखने का फैसला किया है. इसके अलावा गृह मंत्रालय ने कहा कि, CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों को निर्धारित अधिकतम प्रवेश आयु सीमा में 3 साल की छूट भी मिलेगी. गृह मंत्रालय ने यह भी कही कि, अग्निपथ योजना के पहले बैच के लिए यह छूट 5 वर्ष की होगी.
MHA decides to reserve 10% vacancies for recruitment in CAPFs & Assam Rifles for Agniveers, 3 yrs age relaxation beyond upper age limit to Agniveers for recruitment in the two forces. For the 1st batch of Agniveer, age relaxation will be for 5 yrs beyond upper age limit: HMO pic.twitter.com/2VJpCxkFnk
— ANI (@ANI) June 18, 2022
सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के खिलाफ कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. बिहार से लेकर तेलंगाना तक आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों में आग लगा दी. रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ की. रेलवे लाइन और हाइवे को जाम कर दिया. बड़ी संख्या में निजी और सार्वजनिक वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया है. आंदोलन में अबतक दो लोगों की जान भी जा चुकी है. प्रदर्शनकारियों ने आज बिहार बंद का ऐलान किया है.
बिहार में सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ को लेकर सड़कों पर संग्राम छिड़ा है. युवाओं का आक्रोश थमता नजर नहीं आ रहा है. शनिवार को लगातार तीसरे दिन बिहार में प्रदर्शन जारी है. बिहार के जहानाबाद में गुस्साये युवाओं ने बस में आग लगा दी है. वहीं, यूपी में 260 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आंदोलन को देखते हुए बिहार के 15 जिलों में इंटरनेट सेवा कल तक के लिए बंद कर दी गई है.
इससे पहले थलसेना, नौसेना और वायुसेना ने कहा है कि अग्निपथ योजना के तहत अगले हफ्ते से चयन प्रक्रिया शुरू करेगी. शुक्रवार को वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी ने कहा कि, नयी योजना के तहत वायुसेना द्वारा चयन प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी, जबकि थलसेना ने कहा कि वह भर्ती के लिए प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दो दिनों में इसकी प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर देगी. नौसेना ने कहा कि वह बहुत जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE