22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Modi Govt Agniveer Reservations: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, पूर्व अग्निवीरों को CISF और BSF में छूट मिलेगी

मोदी सरकार की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है. पूर्व अग्निवीरों को CISF और BSF में छूट मिलेगी. जानें गृह मंत्रालय की ओर से क्या कहा गया

केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. पूर्व अग्निवीरों को CISF में 10 फीसदी आरक्षण और फिजिकल टेस्ट में छूट मिलेगी. BSF में भी अग्निवीरों को छूट मिलेगी. खबरों की मानें तो CISF ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. फैसले के आधार पर CISF जल्द ही भर्तियों के लिए ये नया नियम लागू करेगी.

BSF ने क्या कहा

मामले को लेकर BSF के डीजी नितिन अग्रवाल का बयान आया है. उन्होंने कहा कि सैनिक हम तैयार कर रहे हैं, इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता है. पूर्व अग्निवीरों को भर्ती में 10% आरक्षण का लाभ दिया जाएगा.

CISF ने क्या कहा

CISF की महानिदेशक नीना सिंह ने इस फैसले को लेकर कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में पूर्व अग्निवीरों की भर्ती को लेकर बड़ा कदम उठाया है. सीआईएसएफ की ओर से भी सारे इंतजाम कर लिए गए हैं. कांस्टेबलों की 10% रिक्तियां पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित की जाएगी. उन्हें फिजिकल टेस्ट परीक्षा में छूट दी जाएगी.

Read Also : IAF Agniveer Recruitment 2024: अग्निवीर वायु पदों के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, जल्द कर लें अप्लाई

अग्निपथ योजना की शुरुआत

सरकार ने अग्निपथ योजना की शुरुआत जून, 2022 में की थी. इसमें 17 से 21 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती करने का प्रावधान किया गया था. इनमें से 25 प्रतिशत को 15 और वर्षों के लिए बनाए रखने का प्रावधान है. सरकार ने बाद में ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाया और 23 वर्ष कर दिया. कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल इस योजना को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वे सवाल उठा रहे हैं कि 4 साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद 75 प्रतिशत अग्निवीरों का क्या होगा, क्योंकि कुल भर्तियों में से केवल 25 प्रतिशत ही 15 साल तक बने रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें