Agriculture: बिहार में मक्का अनुसंधान केंद्र को आधुनिक बनाएगा केंद्र
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान और बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे के बीच हुई उच्च-स्तरीय बैठक में हाइब्रिड-उन्नत बीजों के लिए केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा सहयोग देने, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में अधिक आवंटन के लिए बिहार की मांग पर विचार करने और इस योजना के तहत बिहार के लिए दूसरी किश्त जारी करने को मंजूरी दी गयी.
Agriculture:बिहार के किसानों को केंद्र की ओर से कई तरह की सौगात दी गयी. बिहार के कृषि उत्पादों का निर्यात बढ़ाने और किसानों की सुविधा-सहूलियत के लिए बिहार स्थित कृषि भवन में एग्रीकल्चरर एंड प्रोसेस फूड प्रोडक्ट एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी ( एपिडा) का आफिस खोलने को मंजूरी दी गयी. बुधवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान और बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे के बीच हुई उच्च-स्तरीय बैठक में राज्य के किसानों के हित में कई फैसले लिए गए. फैसले के तहत हाइब्रिड-उन्नत बीजों के लिए केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा सहयोग देने,
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में अधिक आवंटन के लिए बिहार की मांग पर विचार करने और इस योजना के तहत बिहार के लिए दूसरी किश्त जारी करने को मंजूरी दी गयी. इस दौरान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिहार का कृषि क्षेत्र में प्रदर्शन अच्छा रहा है. इसे देखते हुए कृषि उन्नति योजना के लिए अधिक राशि के आवंटन का निर्देश अधिकारियों को दिया. इसके अलावा, गेहूं के लिए अधिक आधार बीज उपलब्ध कराने और कृषि यांत्रिकरण के लिए अधिक राशि उपलब्ध कराने का निर्णय भी लिया गया.
मक्का अनुसंधान केंद्र बनेगा आधुनिक
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के बिहार स्थित क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान व बीज उत्पादन केंद्र को अत्याधुनिक बनाने पर सहमति बनी. साथ ही लीची के लिए प्रसिद्ध बिहार में लीची एवं शहद उत्पादक किसानों की सहायता के लिए भी हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. इसके अलावा एनआरसी मखाना का सशक्तिकरण करने का निर्णय लिया गया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कृषि एवं किसान कल्याण के लिए केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में कई कदम उठाये गये हैं .बिहार मक्का उत्पादन में मामले में काफी आगे है. बिहार सरकार की ओर से भी मक्का और अन्य खाद्य उत्पादों की उपलब्धता को देखते हुए खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है.
ReplyForward |