प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए नयी योजना के साथ तैयार कृषि मंत्रालय, जानें, किन चीजों पर होगा जोर

Natural Farming: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल दिसंबर में गुजरात में प्राकृतिक खेती पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि उर्वरक और कीटनाशक आधारित खेती के विकल्प की तलाश करने की जरूरत है. उसके कुछ माह बाद यह नयी योजना बनायी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2022 8:42 PM

नयी दिल्ली: कृषि मंत्रालय देश में प्राकृतिक खेती (Natural Farming) को प्रोत्साहन के लिए एक नयी केंद्रीय योजना के साथ तैयार है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इस योजना पर अनुमानत: 2,500 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. अधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित नयी योजना को जल्द ही मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए रखा जायेगा.

प्राकृतिक खेती का नहीं होता कोई साइड इफेक्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पिछले साल दिसंबर में गुजरात में प्राकृतिक खेती पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि उर्वरक और कीटनाशक आधारित खेती के विकल्प की तलाश करने की जरूरत है. उसके कुछ माह बाद यह नयी योजना बनायी गयी है. पीएम मोदी ने कहा था कि प्राकृतिक खेती अधिक बेहतर उत्पाद ला सकती है, जिनका कोई ‘साइड इफेक्ट’ नहीं होता.

कई दौर की बातचीत के बाद तैयार हुआ मसौदा

कृषि मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, ‘हितधारकों के साथ कई दौर की बातचीत के बाद प्राकृतिक खेती पर एक योजना का मसौदा तैयार किया गया है. इस योजना का मकसद खेती की मौजूदा प्रणाली को बाधित किये बिना प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देना है.’

Also Read: एमपी में जैविक खेती के जरिए कृषि उत्पादन में रिकॉर्ड वृद्धि, किसानों की आमदनी के लिए कदम उठा रहे शिवराज

किसानों की इस तरह मदद करेगा कृषि विभाग

अधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित योजना के तहत प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों, उनके उत्पादों के विपणन के लिए सहयोग दिया जायेगा. इसके अलावा उन्हें विस्तारित सेवाएं भी प्रदान की जायेंगी. उल्लेखनीय है कि सरकार ने आम बजट 2022 में देशभर में रसायन-मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की घोषणा की थी. इसकी शुरुआत गंगा नदी के साथ पांच किलोमीटर के गलियारे वाले खेतों के साथ होनी थी.

क्या है प्राकृतिक खेती?

सरकारी शोध संस्थान नीति आयोग के अनुसार, प्राकृतिक खेती एक रसायन-मुक्त परंपरागत खेती का तरीका है. भारत में प्राकृतिक खेती को केंद्र प्रायोजित योजना परंपरागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई) के तहत प्राकृतिक कृषि पद्धति प्रोग्राम (बीपीकेपी) के जरिये प्रोत्साहन दिया जाता है.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version