25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agriculture: इस साल खरीफ फसलों के रिकॉर्ड उत्पादन होने की संभावना 

पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार वर्ष 2024-25 के दौरान कुल खरीफ खाद्यान्‍न उत्‍पादन 1647.05 लाख टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष के खरीफ खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 89.37 लाख टन एवं औसत खरीफ खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 124.59 लाख टन अधिक है. चावल, ज्वार और मक्का के अच्छे उत्पादन के कारण खाद्यान्न उत्पादन में रिकॉर्ड वृद्धि होने का अनुमान है.

Agriculture: मौजूदा साल में भी देश में खरीफ फसलों का रिकॉर्ड उत्पादन होने की संभावना है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए खरीफ फसलों के उत्पादन के पहला अग्रिम अनुमान जारी किया गया है. ये अनुमान राज्यों से प्राप्त जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है. राज्यों से प्राप्त फसलों के क्षेत्रफल को रिमोट सेंसिंग, साप्ताहिक फसल मौसम निगरानी समूह और अन्य एजेंसियों से प्राप्त जानकारी के साथ सत्यापित और विश्लेषण करने के बाद जारी किया गया है.

इसके अलावा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने उद्योग और अन्य सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों के साथ मौजूद खरीफ मौसम के लिए उनकी राय, विचार देने के लिए सभी हितधारकों के साथ परामर्श करने की पहल की है और अंतिम अनुमानों को जारी करते समय इन सुझावों को शामिल किया जायेगा. पहली बार डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन के तहत राज्य सरकारों के सहयोग से किए जा रहे डिजिटल क्रॉप सर्वे (डीसीएस) के आंकड़ों का उपयोग क्षेत्रफल के अनुमानों तैयार करने के लिए किया गया है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और ओडिशा राज्यों जिसमें खरीफ 2024 में 100 फीसदी जिलों को डीसीएस के तहत कवर किया गया है. 

 
चावल ज्वार और मक्के का होगा रिकॉर्ड उत्पादन


पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार वर्ष 2024-25 के दौरान कुल खरीफ खाद्यान्‍न उत्‍पादन 1647.05 लाख टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष के खरीफ खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 89.37 लाख टन एवं औसत खरीफ खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 124.59 लाख टन अधिक है. चावल, ज्वार और मक्का के अच्छे उत्पादन के कारण खाद्यान्न उत्पादन में रिकॉर्ड वृद्धि होने का अनुमान है. वर्ष 2024-25 के दौरान चावल का उत्पादन 1199.34 लाख टन होने का अनुमान है जो पिछले वर्ष के चावल उत्पादन से 66.75 लाख टन एवं औसत खरीफ चावल उत्पादन से 114.83 लाख टन अधिक  है.

खरीफ मक्का का उत्पादन 245.41 लाख टन एवं खरीफ पोषक, मोटे अनाजों का उत्पादन 378.18 लाख टन होने का अनुमान है. इसके अलावा 2024-25 के दौरान दलहनों का उत्पादन 69.54 लाख टन अनुमानित है. वर्ष 2024-25 के दौरान देश में कुल तिलहन उत्पादन 257.45 लाख टन होने का अनुमान है जो पिछले वर्ष के खरीफ तिलहन उत्पादन की तुलना में 15.83 लाख टन अधिक है. फसलों की उपज के अनुमान मुख्य रूप से पिछली प्रवृत्तियों, सामान्य उपज, अन्य जमीनी स्तर के इनपुट और अपेक्षाओं पर आधारित है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें