Agusta Westland VVIP Chopper Case सीबीआई (CBI) ने अगस्ता वेस्टलैंड रिश्वत कांड पूर्व सीएजी और पूर्व रक्षा सचिव शशि कांत शर्मा समेत वायुसेना (IAF) के कई सेवानिवृत्त अधिकारियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र (Supplementary Chargesheet) दायर किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि सीबीआई को शशिकांत शर्मा के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी मिली है.
बताया जा रहा है कि सीबीआई ने 3600 करोड़ रुपए के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में कथित भ्रष्टाचार के मामले में शर्मा के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी थी. इससे पहले इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जेम्स को दिसंबर 2018 में दुबई से प्रत्यर्पित किया गया था और बाद में दो जांच एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया था. बता दें कि मामले की जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की जा रही है.
AgustaWestland VVIP chopper case | CBI files supplementary chargesheet against former CAG & former Defence Secretary Shashi Kant Sharma & several IAF retired officials. As per sources, CBI gets prosecution sanction against Shashi Kant Sharma
— ANI (@ANI) March 16, 2022
गौरतलब है कि 3,600 करोड़ रुपये का कथित घोटाला अगस्ता वेस्टलैंड से 12 वीवीआईपी हेलीकाप्टर की खरीद से संबंधित है. सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज मामलों में अपनी रिहाई का अनुरोध करते हुए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स ने कहा था कि जांच के उद्देश्य के लिए उनकी आवश्यकता नहीं है और उन्होंने जांच में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की थी. याचिकाओं में यह भी कहा गया है कि आरोपी ने कभी भी कानून की प्रक्रिया से बचने की कोशिश नहीं की और उन्हें आगे हिरासत में रखने से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा. सीबीआई और ईडी दोनों ने जमानत याचिका का विरोध किया.
Also Read: सोनिया गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाने पर भड़के अधीर रंजन चौधरी, कहा- कपिल सिब्बल कहां के नेता?