Agustawestland Scam केस में CBI ने चार्जशीट की दायर, क्रिश्चयन मिशेल, राजीव सक्सेना समेत 13 आरोपी

agustawestland scam, helicopter price, CBI : केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में आज चार्जशीट दाखिल कर दिया है. सीबीआई ने अपने चार्जशीट में 13 लोगों को आरोपी बनाया है. सीबीआई ने इसके साथ ही एक पूरक चार्जशीट भी दायर किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2020 1:00 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में आज पूरक चार्जशीट दाखिल किया है. सीबीआई ने अपने चार्जशीट में 13 लोगों को आरोपी बनाया है. सीबीआई ने इसके साथ ही एक पूरक चार्जशीट भी दायर किया है.

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार सीबीआई ने मिशेल क्रिश्चियन, राजीव सक्सेना सहित 13 लोगों को इस चार्जशीट में आरोपी बनाया है. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने जो पूरक चार्जशीट दाखिल किया है, उसमें कई अन्य लोगों को भी आने वाले वक्त में आरोपी बना सकती है.

वहीं अंग्रेजी अखबार ने सीबीआई के अधिकारी के हवाले से बताया कि 2010 में हुए रक्षा सौदे में घोटाले की प्रक्रिया में उस वक्त के रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा शामिल थे. अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद फरोख्त में 3727 करोड़ का ठेका दिया गया, जिसमें भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ और इसकी जांंच शुरू हुई.

सीबीआई के आधिकारिक सूत्रों ने आगे बताया कि इस टेंडर की शुरुआत 2005 मेंं शुरू हुई, टेंडर के लिए बैठक का नेतृत्व शशिकांत शर्मा ने ही किया. यह टेंडर 2010 में दिया गया, जिसके तहत 12 हेलीकॉप्टर आना था. इस टेंडर प्रकिया मेंं शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी भी शामिल थे.

गौरतलब है कि भारत सरकार ने आठ फरवरी 2010 को रक्षा मंत्रालय के जरिए ब्रिटेन की अगस्ता वेस्टलैंड इंटरनेशनल लिए को लगभग 55.62 करोड़ यूरो का ठेका दिया था, जिसमें बाद में कंपनी के बिचौलियों ने धोखाधड़ी करनी शुरू कर दी, जिसे देखते हुए तत्कालीन यूपीए की सरकार ने इस टेंडर को रद्द कर दिया.

Also Read: Sushant Case : सुशांत से छीना फिल्म प्रोजेक्ट ! बॉलीवुड के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर से पूछताछ कर सकती है सीबीआई

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version