जम्मू-कश्मीर: G20 समूह की बैठक से पहले दर्जनों आर्मी स्कूलों को बंद किया गया, रजौरी हमले के बाद हाई अलर्ट
राजौरी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट के बीच जम्मू क्षेत्र में करीब एक दर्जन आर्मी स्कूल एहतियात के तौर पर बंद कर दिए गए हैं. आतंकी हमले की खुफिया जानकारी के बाद, जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ सभी रक्षा प्रतिष्ठानों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
नई दिल्ली: राजौरी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट के बीच जम्मू क्षेत्र में करीब एक दर्जन आर्मी स्कूल एहतियात के तौर पर बंद कर दिए गए हैं. यह सूचना 22 मई से 24 मई के बीच कश्मीर में होने वाली तीसरी जी20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक से पहले जारी कर दी गई है.
आतंकी हमले की खुफिया जानकारी के बाद हाई अलर्ट
वहीं एनडीटीवी के संवाददाता से रक्षा अधिकारियों ने जानकारी साझा करते हुए कहा, “आतंकी हमले की खुफिया जानकारी के बाद, जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ सभी रक्षा प्रतिष्ठानों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. राजमार्ग पर स्थित सुंजुवान और दोमाना सहित कम से कम एक दर्जन सैन्य स्कूल दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं.”
दर्जनों आर्मी स्कूल बंद किये गए
सूत्रों के मुताबिक, पुंछ जिले में भींबर गली के पास हमीरपुर इलाके में सेना के पाइनवुड पब्लिक स्कूल और अखनूर में आर्मी पब्लिक स्कूल को भी एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है. इस बीच, सुरक्षा बलों ने बुधवार सुबह पुंछ के सीमावर्ती कस्बे में उपायुक्त कार्यालय परिसर के पास पुरानी पुंछ और इलाकों में तलाशी शुरू की, जब कुछ स्थानीय लोगों ने कुछ संदिग्ध लोगों की हरकत देखी. जांच से जुड़े एक अधिकारी का कहना है, “राजौरी मामले की जांच से संकेत मिलता है कि पाकिस्तान ने उन आतंकवादियों को हथियारों की आपूर्ति की, जिन्होंने गोलियां चलाईं.” उनके मुताबिक हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन गतिविधि भी बढ़ी है.
Also Read: Jammu Kashmir: राजौरी में 22 साल पहले हुआ था पुंछ जैसा हमला, 14 जवान हुए थे शहीद