16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनिया गांधी की बैठक से पहले लालू प्रसाद ने अमित शाह पर किया हमला, 2024 में जीत का किया दावा

सीमांचल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से शुक्रवार को लगाए गए तमाम आरोपों के जवाब में शनिवार को लालू प्रसाद ने कहा कि शाह परेशान हैं. उन्होंने कहा कि बिहार से उनकी सरकार का सफाया हो गया है और 2024 में भी ऐसा ही होने वाला है. इसीलिए वह इधर-उधर भाग रहा है और वह सब कह रहा है कि जंगल राज है.

नई दिल्ली : भारत में विपक्षी एकता को मजबूत करने के प्रयासों के बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने से पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जोरदार तरीके से हमला किया. अपने हमलों के जरिए लालू प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा सीमांचल दौरे के दौरान खुद पर और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगाए गए आरोपों का जवाब दिया.

शाह ने लगाया बिहार में जंगल राज की वापसी का आरोप

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सीमांचल में आयोजित अपनी पहली रेली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भाजपा की पीठ में छूरा घोंपने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही, उन्होंने मंच से रैली में उपस्थित लोगों से सवाल पूछे थे कि क्या नीतीश कुमार भारत के प्रधानमंत्री बन सकते हैं? इसके साथ ही, उन्होंने अपने भाषण के दौरान नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल के बाद बिहार में ‘जंगल राज’ लौटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के महागठबंधन में वापस आने के बाद बिहार में जंगल राज की वापसी हो गई है.

जब वे गुजरात में थे जंगल राज नहीं था : लालू

सीमांचल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से शुक्रवार को लगाए गए तमाम आरोपों के जवाब में शनिवार को लालू प्रसाद ने कहा कि शाह परेशान हैं. उन्होंने कहा कि बिहार से उनकी सरकार का सफाया हो गया है और 2024 में भी ऐसा ही होने वाला है. इसीलिए वह इधर-उधर भाग रहा है और वह सब कह रहा है कि जंगल राज है. गुजरात में रहते हुए उन्होंने क्या किया? जब वे वहां थे, तो जंगल राज नहीं था?

2024 में उन्हें उखाड़ फेकेंगे

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार और लालू रविवार शाम को सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इस बीच, लालू प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार और मैं सोनिया गांधी से मिलेंगे. हम विपक्ष को एकजुट करने के लिए सभी प्रकार के प्रयास कर रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या उनका गठबंधन 2024 के राष्ट्रीय चुनावों में भाजपा को प्रभावित कर पाएगा? इसके जवाब में राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि हां, हम (उन्हें) उखाड़ फेंकेंगे. मुझे यह कितनी बार कहने की ज़रूरत है?

Also Read: पहले गठबंधन होगा फिर प्रधानमंत्री उम्मीदवार पर चर्चा, लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद बोले सीताराम येचुरी
भाजपा के खिलाफ लामबंद हो रहा विपक्ष

गौरतलब है कि वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ गठबंधन बनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. अपनी पिछली दिल्ली यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जोर देकर कहा था कि हम तीसरा मोर्चा नहीं बनना चाहते. हमें मुख्य मोर्चा बनना होगा. उन्होंने 2024 में प्रधान मंत्री पद के लिए दौड़ने पर विचार करने की अटकलों को भी बार-बार खारिज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें