Loading election data...

Ayesha Suicide Case: सुसाइड से पहले आयशा ने पति आरिफ को लिखा था खत, जिसे पढ़कर आपके आंखों में भी आ जायेंगे आंसू

Ayesha Suicide Case: पति के नाम लिखे आखिरी खत में भी आयशा ने आरिफ के लिए प्यार भरे अल्फाज लिखा है. आयशा ने आरिफ के लिए लिखा है कि मैं तुमसे प्यार करती हूं. जब मुझे चार दिन के लिए एक कमरे में बंद कर दिया गया था, तो खाने के लिए पूछने वाला तक कोई नहीं था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2021 2:21 PM

Ayesha Suicide Case: मुझे माफ कर देना, हो सके तो, एक रिक्वेस्ट है प्लीज इतनी नफरत मत करो, कई सारी बातें हैं जो मैंने नहीं कही…’ अहमदाबाद की आयशा ने सुइसाइड से पहले अपने पति को लिखे अपन आखरी खत में ये सारी बातें लिखी हैं. पिछले दिनों सबरमती नदी में कूद कर आत्महत्या करने वाली आयशा का आखरी खत सामने आया है. इस खत को आयशा के पिता ने पुलिस को सौंप दिया है. आयशा ने इस खत में अपने जिंदगी के उस दुख-दर्द का बयां किया है जिसके कारण उन्होंने जीने से अच्छा मरना समझा .

पति के नाम लिखे आखिरी खत में भी आयशा ने आरिफ के लिए प्यार भरे अल्फाज लिखा है. आयशा ने आरिफ के लिए लिखा है कि मैं तुमसे प्यार करती हूं. आयशा ने लिखा, माई लव आरु (आरिफ) मुझे बहुत गलत लगा कि तुमने मेरा नाम आसिफ के साथ जोड़ दिया. आसिफ मेरा सबसे अच्छा दोस्त और सबसे अच्छा भाई है. जब मुझे चार दिन के लिए एक कमरे में बंद कर दिया गया था, तो खाने के लिए पूछने वाला तक कोई नहीं था. यहां तक कि जब मैं प्रेग्नेंट थी, तो आप नहीं आए.

आयशा के अपने आखरी खत में अपने उपर होने वाले जुल्मों-सितम को बयां किया है. उन्होंने अपने खत में आगे लिखा कि यहां तक कि जब मैं प्रेग्नेंट थी, तो आप नहीं आए. जब आप आए, तो आपने मुझे पीटा और इससे मेरे लिटिल आरू की मौत हो गई. उन्होंने आगे खत में लिखा कि अब मैं उसके पास जा रही हूं.

बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसे आयशा ने अत्महत्या करने से पहले बनाया था. इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरे देश में दहेज प्रथा के खिलाफ लोगों का गुस्सा फुटा था. AIMIM के प्रमुख ओवैसी ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दहेज के लिए अपने पत्नि को प्रताड़ित करना मर्दानगी की निशानी नहीं होती है. उन्होंने महिला के पति के बारे में कहा कि यह कैसे लोग है जो दहेज के लिए एक महिला पर हाथ उठा सकते है. वहीं इस्लामिक सेंटर के मौलाना केआर फिरंगी महली ने कहा कि हाल ही हुए इस घटना का वीडियो देखकर काफी आहत है औऱ प्रत्येक मुसलमान को इस वीडीयो से सबक लेना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version