अहमदाबाद में सड़क हादसे को देख रहे लोगों को कार ने रौंदा, नौ लोगों की मौत, 13 घायल
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग के इस्कॉन पुल पर दो वाहनों के बीच टक्कर के बाद लोगों की भीड़ एकत्र थी, तभी तेज गति से आ रही एक लग्जरी कार भीड़ में घुस गई जिससे नौ लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए.
गुजरात के अहमदाबाद से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. एक फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार से आ रही कार एक दुर्घटनास्थल पर खड़ी भीड़ में घुस गई, जिससे नौ लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी.
इस्कॉन पुल पर दो वाहनों के बीच टक्कर के बाद जमा थी लोगों की भीड़, तब कार ने लिया अपनी चपेट में
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग के इस्कॉन पुल पर दो वाहनों के बीच टक्कर के बाद लोगों की भीड़ एकत्र थी, तभी तेज गति से आ रही एक लग्जरी कार भीड़ में घुस गई जिससे नौ लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए.
#UPDATE | 12 people were brought to the hospital out of which 9 were dead. The injured are being treated in the hospital: Kripa Patel, Medical Officer, Sola Civil Hospital https://t.co/gQI8uJFcjZ
— ANI (@ANI) July 20, 2023
100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से चल रही थी कार
ऐसा बताया जा रहा है कि कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से चल रही थी. स्थानीय मीडिया ने बताया कि मृतकों में बोटाद और सुरेंद्रनगर के लोग शामिल हैं.
डॉक्टर की सलाह के मुताबिक गिरफ्तार होगा कार चालक
ट्रैफिक DCP नीताबेन हरगोवनभाई देसाई ने बताया, बुधवार रात जो हादसा हुआ उसमें 9 लोगों की मृत्यु हो गई और 10-11 लोग घायल हो गए. कार चालक अस्पताल में है और डॉक्टर की सलाह के मुताबिक हम उसे गिरफ्तार कर लेंगे. इस मामले में सभी मृतकों को न्याय मिले, हम ऐसी कोशिश करेंगे.
चिकित्सा अधिकारी ने हादसे को लेकर क्या बताया
सोला सिविल अस्पताल की चिकित्सा अधिकारी कृपा पटेल ने बताया, रात करीब 1:30 बजे से लोग आना शुरू हो गए थे. पहले 4 मरीज आए थे और 3 शव आए थे, एक मरीज की आधे घंटे में मृत्यु हो गई. कुल 9 शव आए. सबका पोस्टमार्टम किया जा रहा है.